डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्रभूषण ने मंगलवार की शाम सुलतानगंज थाना का निरीक्षण किया. लंबित कांडों की समीक्षा की. उन्होंने थाना के अभिलेख का निरीक्षण कर लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. वारंट, कुर्की का निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
10 प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी का अनुपस्थिति रहने पर चार दिन का कटा वेतन, शोकॉज
होली पर्व पर प्रतिनियुक्ति स्थल से बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर भागलपुर ने 10 दंडाधिकारियों से शोकॉज पूछते हुए तीन दिनों में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है. अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डीएम को प्रतिवेदन कर दिया जायेगा. स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक 13 से 16 मार्च तक चार दिन का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विभिन्न स्थानों पर होली पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्ति की गयी थी. थानाध्यक्ष सुलतानगंज व बीडीओ सुलतानगंज द्वारा स्थल निरीक्षण के क्रम में प्रतिनियुक्ति स्थल से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर अनुमंडल कार्यालय सदर भागलपुर द्वारा पत्र जारी किया है, जिसमें सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पवन कुमार व मनोज कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी अभय रजक, बीइओ रेखा भारती, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, कनीय अभियंता नगर परिषद शांतनु कुमार, ग्रामीण आवास सहायक मनोहर, पंचायत रोजगार सेवक महेश कुमार, दिलीप कुमार दास व मोहम्मद महताब से अनुपस्थिति को लेकर स्पष्टीकरण पूछते हुए चार दिन का वेतन स्थगित किया गया है.लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
नवगछिया खरीक थाना की पुलिस ने लूट कांड के आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित परवत्ता थाना के जगतपुर निवासी आनंद कुमार उर्फ आनंद यादव है. बताया गया कि 30 नवंबर को खरीक थाना के कलवलिया धार के पास बाइक सवार चार अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति को हथियार का भय दिखाकर मोबाइल छीन कर भागा था. इसी क्रम में खरीक थाना की पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया एवं दो भागने में सफल रहे थे. खरीक थाना में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गिरफ्तार आनंद कुमार उर्फ आनंद यादव ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार आरोपित का आपराधिक इतिहास है. परवत्ता थाना में गंभीर अपराधों की दो प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है