श्रावणी मेला के शुभारंभ में अब महज 48 घंटे शेष रह गये हैं. सुलतानगंज नगरी पूरी तरह से कांवरियों के स्वागत के लिए तैयार हो चुकी है. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. बोल बम के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया है.
शहर में अस्थायी दुकानों की बहार आ चुकी है, जहां कांवरियों की आवश्यकता की वस्तुएं जैसे पुष्प, बेलपत्र, पूजा सामग्री उपलब्ध हैं. जिला प्रशासन की ओर से शौचालय, पेयजल, रोशनी, सफाई, ठहराव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की गयी है. हालांकि, कुछ व्यवस्था आनन-फानन में की जा रही हैं, फिर भी भक्तों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही.हजारों कांवरिये गये बाबाधाम
प्रदोष की पवित्र तिथि पर हजारों कांवरिये गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) रवाना हुए. केसरिया वस्त्र धारी शिवभक्तों की टोलियों और कांवर की घंटियों की मधुर ध्वनि से सुलतानगंज में भक्ति का अद्भुत वातावरण बन गया है. 11 जुलाई को नमामि गंगे घाट पर मेले का औपचारिक उद्घाटन होगा. मंच निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. नगर परिषद की ओर से ध्वनि विस्तारक यंत्रों से हिंदी, नेपाली, बंगाली, भोजपुरी, अंगिका और मैथिली भाषाओं में यात्रियों को आवश्यक सूचना दी जा रही है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच और कलाकारों की व्यवस्था की जा रही है. इस बार मेले में बिजली कटौती नहीं होगी, इसकी पूरी तैयारी की गयी है. एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि कांवर पथ पर बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी गयी है. दुकानदारों को अस्थायी कनेक्शन दिये जा रहे हैं. बिना अनुमति बिजली इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. सुलतानगंज इन दिनों पूर्णतः भक्ति के रंग में रंग चुका है. जिला प्रशासन सफाई, पेयजल, रोशनी, शौचालय, स्वास्थ्य शिविर सहित कई सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.कांवरियों की सुरक्षा के लिए घुड़सवार दस्ता व स्पेशल फोर्स रहेंगे तैनात : एसएसपी
श्रावणी मेला में कांवरियाें की सुरक्षा के लिए इस बार घुड़सवार दस्ता तैनात रहेंगे.कच्चा कांवरिया पथ पर स्पेशल फोर्स को लगाया जायेगा. कच्ची कांवारिया पथ पर जगह-जगह चेक पोस्ट बनाया गया है. चेक पोस्ट पर सभी संदिग्ध की जांच की जायेगा. गंगा घाट पर भीड़ को नियंत्रण के लिए बीएमपी के जवान तैनात रहेंगे. एसएसपी ने बताया कि बीएमपी के जवान मेला क्षेत्र मे सादे लिवास में महिला पुलिस बल तैनात किया जायेगा. मंगलवार को भागलपुर के सीनियर एसएसपी हृदय कांत ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान उक्त बाते कही.उन्होंने कहा मेला में सुरक्षा के लिए कोई कमी नहीं रहेगी. हर जगह पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. गंगा घाट पर नियंत्रण के लिए व्यापक स्तर पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. सीसीटीवी कैमरा से कंट्रोल रूम थाना परिषद में संधारण किया जाएगा. हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए गुप्तचर को बहाल किया गया है. किसी भी तरह की आपात स्थिति की निबटने के लिए पूरी तैयारी है. तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. स्पेशल फोर्स के अलावा जिला बल, होमगार्ड, सीआरपीएफ के जवान को भी तैनात किया जायेगा. पूरे मेला क्षेत्र में अधिक से अधिक महिला पुलिस बल तैनाती की जायेगी. पूरे मेला क्षेत्र में 13 सेक्टर सुरक्षा के लिए बनाये गये हैं. 13 सेक्टर में व स्थाई थाना खोला गया है. प्रत्येक थाना पर मजिस्ट्रेट के साथ दारोगा की तैनाती होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है