जिले के सरकारी विद्यालयों में जल्द ही इको क्लब फाॅर मिशन लाइफ का गठन किया जायेगा, ताकि छात्रों में पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण व जैव विविधता के प्रति जागरूकता आ सकें. नई शिक्षा नीति के तहत सह शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने व छात्रों को जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करने की दिशा में पहल की जा रही है. इस बाबत गुरुवार को जिला शिक्षा सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा व डीपीओ स्थापना बबीता कुमारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जिले के सभी प्रखंडों से दो-दो शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा. फिर ये मास्टर ट्रेनर अपने क्षेत्रों के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे. इसके उपरांत सभी स्कूलों में इको क्लब गठित किया जायेगा. डीईओ राज कुमार शर्मा ने कहा कि इको क्लब का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरणीय समझ व भागीदारी की भावना को विकसित करना है. वहीं संभाग प्रभारी डाॅ उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि इको क्लब के तहत विद्यार्थियों के माध्यम से पर्यावरण एवं स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसमें सफाई जांच, योग, नाटक, वाद-विवाद, पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन, पत्र लेखन व सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है