26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: शिक्षा विभाग ने दिया निर्देश, माह के पांच तारीख तक खाता में भेजें वेतन

शिक्षा विभाग के सचिव-सह-निदेशक ने पत्र जारी कर कहा, वेतन भुगतान समय से नहीं किये जाने पर डीईओ व डीपीओ स्थापना को माना जायेगा जिम्मेवार

– शिक्षा विभाग के सचिव-सह-निदेशक ने पत्र जारी कर कहा, वेतन भुगतान समय से नहीं किये जाने पर डीईओ व डीपीओ स्थापना को माना जायेगा जिम्मेवार

वरीय संवाददाता, भागलपुर

शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के नियमित वेतन व बढ़े हुए वेतन भुगतान में देरी को लेकर सभी जिले को कड़ी चेतावनी दी है. विभाग ने कहा कि हर माह की पांच तारीख तक नियमित वेतन का भुगतान खाता में कर दिया जाये. साथ ही 15 तारीख तक बढ़ा हुआ वेतन शिक्षकों के खाते में भेजी जाये. इसे लेकर शिक्षा विभाग के सचिव-सह-निदेशक दिनेश कुमार ने पत्र जारी किया है. निर्देश का पालन नहीं करने पर संबंधित डीईओ व डीपीओ स्थापना को इसके लिए जिम्मेदार माना जायेगा. उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. पत्र में कहा है कि विभाग द्वारा समय पर राशि भेजे जाने के बाद भी कई जिलों से शिक्षकों को वेतन जारी करने में देरी की शिकायतें मिल रही हैं. इसे प्रशासनिक लापरवाही माना जायेगा. वेतन समय से नहीं मिलने पर शिक्षकों को परेशानी से जूझना पड़ता है.

जून का वेतन 85 फीसदी से अधिक शिक्षकों को किया जा चुका है

इधर, जिले में शिक्षकों के वेतन स्टेटस को लेकर डीईओ कार्यालय के अनुसार जून का वेतन करीब 85 फीसदी से अधिक शिक्षकों को भुगतान कर दिया गया है. शेष शिक्षकों का भुगतान डीपीओ स्थापना में बदलाव के कारण, तो कुछ बैंकिंग हस्ताक्षर संबंधित प्रक्रिया में देरी से भी रुका है. एक से दो दिनों में मामले का निष्पादन कर दिया जायेगा. वहीं, डीईओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि वेतन संबंधित सभी मामलों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जिले में वेतन भुगतान को लेकर देर नहीं की जा रही है. समय से वेतन भुगतान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel