27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पुरानी रंजिश में बदला लेने पहुंचे आठ लोग, की गोलीबारी

शुक्रवार को नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानीसराय गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बाइक से 8 की संख्या में बदमाश आये और गांव के मुनिलाल मंडल व उनके परिवार पर गोली चलायी.

शुक्रवार को नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानीसराय गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बाइक से 8 की संख्या में बदमाश आये और गांव के मुनिलाल मंडल व उनके परिवार पर गोली चलायी. इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद व मारपीट हुई. इसमें बदमाशों ने मुनिलाल व उनके परिवार पर गोली चला दी. घटना में मुनिलाल व उनकी बेटी बाल-बाल बच गयी. उधर यह देख आसपास के ग्रामीण जुट गये. एक बदमाश व उसके पास मौजूद कट्टा व कारतूस पकड़ लिया. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को हथियार के साथ पकड़ कर थाने ले आयी. हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि मुनिलाल से उक्त बदमाशों का पुराना विवाद था. आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की. पुलिस ने जिस बदमाश को हिरासत मे लिया है उसका नाम शिवम कुमार बताया जाता है. उसके पास से 10 कारतूस, एक टूटा हुआ कट्टा मिला है. बताया जाता है कि ग्रामीणों व बदमाशों के बीच छीना झपटी में कट्टा टूट गया. घटना को लेकर मुनिलाल मंडल ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान उनके छोटे भाई के साथ गांव के ही जुल्मी मंडल का पुत्र अंता मंडल और शिवम कुमार मारपीट कर रहा था. तब उन्होंने बीचबचाव कर सभी को हटा दिया था. लेकिन उक्त बदमाश मौके की ताक में था. मुनिलाल मंडल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को वो पुरानीसराय गांव के शिवालय के पास डीजे बांध रहे थे, तभी अंता, शिवम सहित करीब आठ लोग बाइक पर सवार होकर आये. सरस्वती पूजा में मारपीट की बात कहते हुए धमकी देने लगे. मुनिलाल ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से खींच कर मारपीट शुरू कर दी. उनके मुंह पर हथियार के बट से भी मारा. यह देख उनकी बेटी बीच बचाव करने आयी तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की. बदमाशों ने लगभग आधा दर्जन गोलियां चलायी. हथियार छीना झपटी में उनकी लड़की के सिर पर चोट लगी है. वहीं मुनिलाल की पत्नी शीला देवी ने रंगदारी के रूप में डेढ़ लाख रुपया मांगने का आरोप लगाया. अंता ने उन लोगों ने जान मारने की नीयत से तीन से चार राउंड फायरिंग की. हालांकि पुलिस का कहना है कि रंगदारी का मामला नहीं है. यह पुरानी रंजिश में घटना हुई है. डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि घटना स्थल से 10 कारतूस, एक टूटा हुआ कट्टा के साथ बदमाश शिवम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. घटना का कारण है कि सरस्वती पूजा में हुआ विवाद है. किसी को गोली नहीं लगी है. कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel