वरीय संवाददाता, भागलपुर
रोगी कल्याण समिति के गठन के लिए आठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. सिविल सर्जन ने आठ अलग-अलग कार्यकर्ताओं का नाम मुख्यालय भेजा है. एक सप्ताह के अंदर रोगी कल्याण समिति का गठन किया जायेगा. सिविल सर्जन के द्वारा कमेटी को गठित कर इसकी जानकारी मुख्यालय को भेजी जायेगी. जिन कार्यकर्ताओं को रोगी कल्याण समिति में शामिल किया गया है. उसमें अपर्णा कुमारी, रोहित पासवान, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, वंदना तिवारी, नितेश कुमार सिंह, मुकेश राणा व डाॅ. गौतम कुमार शामिल हैं. बीते दिनों मुख्यालय की तरफ से सिविल सर्जन को आठ सामाजिक कार्यकर्ता के नाम का चयन कर, एक सप्ताह के अंदर रोगी कल्याण समिति का गठन करने का निर्देश मिला था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है