नारायणपुर.
भ्रमरपुर गांव के वार्ड नंबर 11 के पुरानी हाॅट के स्व सिहेंश्वर यादव का पुत्र प्रमोद कुमार (60) का जमीन विवाद में रविवार को ईंट व धारदार हथियार से प्रहार कर सिर फोड़ दिया गया है. जख्मी का इलाज सीएचसी नारायणपुर में कराया गया, उसे पांच टांके पड़े हैं. पीड़ित ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मेरे भाई त्रिवेणी यादव व मुझे मिला है. त्रिवेणी यादव अपने पुत्रों के साथ जबरदस्ती मेरे हिस्से की जमीन पर घर बनाना चाह रहा है. विरोध करने पर मारपीट करता है. उन्होंने अपने भाई त्रिवेणी यादव व उसके पुत्र कौशल यादव, राजेश यादव व रौशन यादव पर गाली-गलौज, मारपीट कर लाठी डंडा, ईंट व धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है. ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि बुजुर्ग पुत्रहीन है. उसे एक मात्र शादीशुदा पुत्री है. पत्नी आंख से लाचार है. बुजुर्ग ही अंधी पत्नी की देखभाल करते हैं. आये दिन बुजुर्ग के साथ विवाद होते रहता है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है