Election Express Video: प्रभात खबर की ‘इलेक्शन एक्सप्रेस’ टीम मंगलवार को कहलगांव विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां रिमझिम बारिश के बावजूद गांगुली पार्क में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया. जनसंवाद में सड़क, रोजगार, ट्रेनों के ठहराव, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, अतिक्रमण, भ्रष्टाचार और पलायन जैसे मुद्दे जोर-शोर से उठे.
सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
NDA की ओर से वर्तमान विधायक पवन कुमार के प्रतिनिधि पवन चौधरी ने नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नवंबर 2020 के बाद कहलगांव क्षेत्र में NH-80 का 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण भी तेज़ी से प्रगति पर है और अब तक सबसे अधिक सड़कें इसी विधानसभा क्षेत्र में बनी हैं. उन्होंने शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति पूरी हो जाने और विद्यालयों में शिक्षा का बेहतर माहौल बनने की बात भी कही.
विपक्ष ने सरकार की योजनाओं को बताया दिखावा
वहीं, विपक्ष के प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने सड़क की बदहाल स्थिति और विक्रमशिला विश्वविद्यालय के विकास में हुई देरी को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि “डबल इंजन की सरकार सिर्फ जुमले देती है, ज़मीन पर कुछ भी नहीं बदला.” स्थानीय वक्ता बासुकीनाथ ने भी प्रश्न खड़ा किया कि जिस क्षेत्र से कोई नेता नौ बार विधायक रह चुका हो, वहां विक्रमशिला विश्वविद्यालय का अब तक विकास क्यों नहीं हो पाया?
जनता की जमीन से उठी आवाज, जो चुनाव की दिशा तय कर सकती है. कहलगांव के लोग इस बार ठोस विकास और ज़वाबदेही चाहते हैं और प्रभात खबर की ‘इलेक्शन एक्सप्रेस’ ने उनकी आवाज को मंच दिया.
विक्रमशिला का विकास इसी सरकार के कार्यकाल में होगा. विक्रमशिला विश्वविद्यालय, फोरलेन सहित कई योजनाओं का शुभारंभ होना है. कई सड़कें बन रही है. प्रधानमंत्री सड़क को मुख्यमंत्री सड़क में परिवर्तित कर सड़क का तेजी से निर्माण कराया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य दो पार्ट में किया जा रहा है. जिसमें आरसीसी नाला के साथ मदर इंडिया कंपनी कार्य करवा रही है. सेंट जोसेफ से नारीपुर तक सड़क पर फ्लाई एस से परेशानी हो रही है. पानी छिड़काव को लेकर विभाग के पदाधिकारी को कहा गया है.
-पवन कुमार चौधरी, विधायक प्रतिनिधि
पिछले विधानसभा में विकास का कार्य हुआ है. अब बिहार सरकार सर्टिफिकेट लो, नौकरी पाओ के तहत शिक्षकों की बहाली की है. यह बहाली गुणवत्तापूर्ण नहीं है. अस्पताल में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. 11 साल केंद्र और 20 साल बिहार सरकार में डबल इंजन की सरकार जुमलेबाजी में विश्वास रख रही है. कहलगांव महापुरुषों और ऋषियों का स्थान है, फिर भी विकास में विक्रमशिला विश्वविद्यालय पीछे है. इसका विकास होना चाहिए. सूबे के मोतिहारी में बना चीनी मिल अभी तक बंद है. कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार खत्म होगी. अभी बिहार का विकास टाइम पास हो रहा है.
–डॉ प्रदीप कुमार सिंह, कांग्रेस नेता
विकास के ज्वलंत मुद्दे को छेड़ने के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद है. नौ साल रहे विधायक ही जवाब देंगे कि इस विधानसभा क्षेत्र का क्या विकास हुआ है. विक्रमशिला का मुद्दा, तो दूर की बात. राजद कोई मुद्दा ऐसा छोड़ा ही नहीं है. सभी विश्वविद्यालय बन गया. यहां का क्यों नहीं बना. राजद सिर्फ लड़ाई लड़ रही है. विक्रमशिला के मुद्दे पर कई बार हम धरना पर बैठ चुके हैं. विक्रमशिला का विकास नहीं हुआ लेकिन विकास के नाम पर प्रत्येक वर्ष लाखों की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है.
बासुकीनाथ यादव, राजद नेता
बिहार सरकार द्वारा जो भी राशि मुझे नगर पंचायत के अध्यक्ष के नाते विकास के लिए दी गयी, उस राशि को पूरा-पूरा खर्च किये हैं. पिछले ढाई सालों में 100 नल की साफ-सफाई, क्षेत्र में लाइट लगवाने का काम किया. पूर्व की सरकार के वनिस्पत अभी की सरकार में विकास का कार्य काफी हुआ है. चाहे बिजली हो या फिर सड़क निर्माण या मरम्मत का कार्य हो, किया गया है. शिक्षा में भी इस सरकार ने बेहतर कार्य किया है.संजीव कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष
वर्ष 1982 से कहलगांव को काफी करीब से देख रहा हूं. लोगों ने कहा कि कोई परिवर्तन नहीं हुआ. मैं कहता हूं परिवर्तन हुआ है लेकिन बाइक में हुआ है. रेल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सबसे ज्यादा प्रदूषण संबंधी समस्या है. कहलगांव से भागलपुर जाने में 22 घंटे लगता है. बिहार में जितने भी विश्वविद्यालय हैं सभी का विकास हो रहा है लेकिन बिहार सरकार नहीं चाह रही है कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय बने और उसका विकास हो.
–प्रो पवन कुमार सिंह, शिक्षाविद
प्रभात खबर की ‘इलेक्शन एक्सप्रेस’ की टीम से जनता बोली
मुझे लगता है कि कहलगांव विधानसभा में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. कहलगांव में जो भी व्यापार था वह कई साल पीछे हो गया है. आवागमन की समस्या, विधि-व्यवस्था में गिरावट इसका मुख्य कारण है. दिनदहाड़े व्यापारियों के साथ घटना हो रही है इसलिए लोग पलायन कर रहे हैं.
देवकीनंदन शर्मा, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स
स्थानीय विधायक बताएं कि आपने क्या विकास किया. विकास की बात तो दूर कॉल तक रिसीव नहीं करते हैं. ऐसे में लोग विकास की क्या कल्पना करेंगे.
मो राशिद
बिहार में जमीन से जुड़ा काफी मामला अटका हुआ है. यह गंभीर समस्या है. न्यायिक प्रक्रिया जटिल है. झूठा मुकदमा हो रहा है. इस पर कोई ऐसा कानून लाया जाए ताकि झूठा मुकदमा करवाने वालों पर कड़ी करवाई हो.
–डॉ एनके जायसवाल
कहलगांव से भागलपुर जाने में 40 घंटे का समय लग जाता है. यह आत्महत्या करने जैसी बात है. ट्रेन और बस किसी से भी सफर करें सब की हालत दयनीय है. सरकार विकास की बात कर रही है.
— मंटू यादव
कहलगांव सिंगापुर हो जाए इससे अच्छा क्या होगा. जो हमारे पहले की बुलेट ट्रेन (टोटो) है उसको सही से सत्कार चौक पहुंचा दें. ताकि पर्यटकों की संख्या बड़े. रोजगार सृजन होगा. हमारा जो बुलेट ट्रेन है कहलगांव शहर में घूमा दीजिए.
-पवन कुमार भारती
कोई एक ऐसा विकास बता दें जो यह दावा कर सके कि कहलगांव विधानसभा में विकास हुआ है. विधानसभा की जनता सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार सहित अन्य क्षेत्रों में काफी पीछे है.
-ब्रजेश साह
विकास कार्य का वादा कर रहे हैं. कोई सड़क पिछले पांच सालों से नहीं बन पायी है. पार्क चौक से एनटीपीसी, ब्लॉक, व्यवहार न्यायालय, सेंट जोसेफ स्कूल तक की सड़क से उड़ रही धूल से स्कूली बच्चे परेशान हैं.
-नितिन कुमार
सरकार कह रही है बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ. आज की बेटी सुरक्षित नहीं है. दिनदहाड़े बेटियां हत्या, बलात्कार एवं प्रताड़ना का शिकार हो रही है. और सरकार विकास की वादे कर रही है.
-रानी देवी
कहलगांव विधानसभा क्षेत्र तीन प्रखंडों से जुड़ा है. तीनों प्रखंड चले जाइए यहां भ्रष्टाचार व्याप्त है. प्रखंड और अंचल कार्यालय में बिना पैसा लिये कोई काम नहीं हो रहा है.
-प्रभात मजूमदार
बिहार सरकार शराबबंदी की है लेकिन शराब अभी जहां चाहिए वहां मिल जाएगी. सरकार विकास की बात कर रही है, दिखायें कहां विकास हुआ है.
गौरव कुमार
सन्हौला प्रखंड एवं अंचल में भ्रष्टाचार व्याप्त है. भवानीपुर बोचहा गांव में कई लोग मोटेशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं. कई बार मोटेशन को रिजेक्ट किया गया. जिससे आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
— दिलीप कुमार