Prabhat Khabar Election Express Video: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के तेतरी दुर्गा स्थान, जीरो माइल नवगछिया, सैदपुर, बिंदटोली स्पर संख्या नौ व सुकटिया बाजार में चौराहे पर पहुंचा, जहां पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद नवगछिया रेलवे स्टेशन के गोलंबर परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में जहां सृजन घोटाले से बिगड़ी भागलपुर की छवि बिगड़ने का मामला उठा, वहीं नीतीश की सरकार में आजादी के बाद सर्वाधिक विकास की उपलब्धि की भी चर्चा हुई. नवगछिया में पूर्व में दिनदहाड़े हत्या, अपराध से अजीज व्यवसायियों के पलायन की घटनाएं याद की गयी. नेताओं ने कहा कि नीतीश की सरकार में व्यवसाई सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. एक शिक्षाविद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवगछिया पीछे है. हममें भी कमी है, जो काम नहीं करते उन्हें भी हम माला पहनाते हैं. संपूर्ण विकास तभी होगा, जब नवगछिया जिला बनेगा.
बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचा इलेक्शन एक्सप्रेस
प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम जीरोमाइल पहुंची. मौके पर मौजूद उप प्रमुख ने स्थानीय मुद्दा उठाते हुए कहा कि जीरोमाइल वाहनों के दबाव के के कारण प्राय: जाम हो जाता है. हमलोगों की वर्षों की मांग फ्लाइ ओवरब्रिज है, जो अब तक पूरा नहीं हुआ. वहीं गणेश कुमार ने कहा कि जो वर्तमान सरकार के समर्थन की बात कही. चौराहे पर चर्चा को लेकर टीम बाढ़ प्रभावित सैदपुर पहुंची. मनोज कुमार ने कहा कि फसल बाढ़ में डूब गयी है. सरकार बांध पर ध्यान दे. यदि बांध टूटा तो भारी तबाही होगी.

बांध खाली कराने की मांग
चौराहे पर चर्चा करती हुई टीम इस्माइलपुर प्रखंड के बिंदटोली पहुंची. वहां पर तटबंध पर वर्षों से रह रहे विस्थापित परिवार धतुरी मंडल ने कहा कि घर गंगा नदी में कटने के पश्चात हमलोग हजारों परिवार बांध पर शरण लिए हुए हैं. अभी तक पुर्नवास हम लोगों का नहीं हो पाया. अब सरकार घर बांध पर से हटाने के लिए नोटिस दे रही है. हम लोग आखिर जाये तो जायें कहां. चौराहे पर चर्चा करती हुई टीम गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया पहुंची. सुकटिया बाजार के लोगों ने कहा कि बाजार में बैंक अभी तक नहीं खुला है. बाजार में रात्रि गश्ती नहीं होती है. अक्सर बाजार में छिनतई लूट की घटना होती है.
यहां देखें गोपालपुर विधानसभा के नवगछिया में लगे चुनावी चौपाल का पूरा Video.
कॉलेजों में शिक्षकों की कमी बड़ी समस्या
इलेक्शन एक्सप्रेस नवगछिया के स्टेशन गोलंबर में चौपाल में भाग लेने पहुंची. टीम का सभी राजनीतिक दलों ने ताली बजाकर स्वागत किया. सत्ता पक्ष जदयू, राजद, जनसुराज व अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बात को रखा. सत्ता पक्ष से जदयू प्रदेश महासचिव विरेंद्र सिंह ने नवगछिया को जदयू का गढ़ बताया. सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. जनसुराज से सोनी देवी ने मजबूती से अपनी बात रखी. सरकार की कई खामियों का उजागर किया. युवकों ने यह मुद्दा भी उठाया कि बिहार के युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. वहीं लोगों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में गड़बड़ियों को उजागर किया. कॉलेज की छात्रा ने कॉलेज में शिक्षकों की कमी बतायी. अफसरशाही, भ्रष्टाचार के मुद्दा को भी उठाया गया.
चौपाल में बाढ़ का छाया रहा मुद्दा
जिला परिषद सदस्य ने कहा कि जलजमाव की समस्या है. किसी और गंगा का कटाव बड़ी समस्या है. इस ओर सार्थक प्रयास नहीं हुआ और इसका असर युवाओं के रोजगार पर भी पड़ा है. जाह्नवी चौक से सैदपुर तक बांध बना. उस पर बसे लोगों के कारण चूहे आ जाते हैं और बांध टूटता है. गंगा का गाद जब निकल जायेगी, तो गंगा फैलेगी नहीं और कटाव रुकेगा. सरकार ने गाद निकालने की योजना बनायी है. लोगों ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या बाढ़ आने से एक माह पहले काम शुरू करने की है. सरकार के पास संसाधन है, वह चूहे भगाये और बांध पर बसे लोगों को हटाये. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बांध बना तभी तो कटा. पहले बांध ही नहीं था, तो कटता क्या. आशुतोष सिंह ने कहा कि रंगरा प्रखंड दशकों से बाढ़ प्रभावित है. बांध बनाने का हर चुनाव में भरोसा देनेवाले नेताओं को आज प्रतिष्ठा बचाने की जरूरत है. सरकार हमें रिंग बांध बनाने की समयसीमा का स्पष्टीकरण दे. जदयू प्रतिनिधि ने इसके लिए जल संसाधन विभाग को आवेदन देने की सलाह दी.
Also Read: Bihar politics: जीत की तलाश में कांग्रेस की नयी चाल, जमीन पुरानी पर जीत की भूख अब और गहरी