वरीय संवाददाता, भागलपुर
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर सोमवार को दो घंटे के लिए बिजली बंद रखने की घोषणा की गयी थी, तय शिड्यूल के घंटों बाद तक बिजली चालू नहीं हुई. शिड्यूल टाइम से दो घंटे से ज्यादा देर तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इसकी वजह से लोग काफी परेशान रहे. यह मामला भीखनपुर उपकेंद्र से जुड़े इलाके की है. उपकेंद्र की बिजली सबौर ग्रिड से सुबह 9.30 से 10 बजे तक और डिक्शन मोड़ फीडर को सुबह आठ बजे से 10 बजे तक दो घंटे के लिए बंद रखना था लेकिन, दो घंटे के बजाय चार घंटे बिजली कटी रही. सुबह आठ बजे दोपहर करीब बारह बजे तक फीडर बंद रहा. इसकी वजह से मुंदीचक, नयाटोला, भीखनपुर, डिक्शन रोड सहित इस फीडर से जुड़े इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. केबल को चार्ज करने के लिए फीडर का शटडाउन लिया गया था. वहीं, बूढ़ानाथ रोड में खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने के लिए इलाके में छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहने से गर्मी में इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है