सुलतानगंज में मंगलवार को दोपहर में बिजली गुल होने से रमजान में रोजेदारों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य मो अफरोज आलम ने कहा कि रोजदारों को मस्जिद में नमाज अदा करने के दौरान पेयजल को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रमजान में भीषण गर्मी में लगभग चार घंटे से अधिक बिजली गुल होने से आमलोगों को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. बिजली विभाग के अधिकारी से दोपहर में बिजली नहीं काटे जाने का अनुरोध किया है.
मेंटनेस को लेकर तेजी से हो रहा कार्य
मेंटेनेंस को लेकर शहर के कांवरिया रूट में खुला 11000 वोल्ट के तार को कवर किये जाने का काम तेजी से हो रहा है. विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि एक पखवाड़ा तक दिन के 10 से 5 बजे तक बिजली काटी जायेगी. जिससे तेजी से मेंटेनेंस का कार्य हो सके.दस लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का आरोप
विभाग के एसडीओ ने बताया कि बिजली चोरी के आरोप में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर ग्रामीण जेई मंजय कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.ट्रैक्टर लोड मिट्टी व जेसीबी के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार
अवैध खनन के आरोप में नवगछिया नदी थाना की टीम ने ट्रैक्टर लोड मिट्टी व जेसीबी के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपाड़ा निवासी चंदन कुमार, थाना क्षेत्र के ही नयाटोला बीरबन्ना निवासी मो जुनैद, थाना क्षेत्र के ही मनोहरपुर निवासी रघुनंदन शर्मा, भवानीपुर निवासी फेको कुमार मंडल, बेगूसराय जिला के नयागांव राहटपुर निवासी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पांचों आरोपित के विरुद्ध अवैध खनन के आरोप में नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया. पुलिस ने मौके पर से चार मिट्टी लोड ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन भी जब्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है