पिछले सात दिन की भीषण गर्मी में इलेक्ट्रॉनिक बाजार रहा बूम, 2500 एसी और छह हजार कूलर बिके
पिछले एक सप्ताह की भीषण गर्मी ने आमलोगों से लेकर खास लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इलेक्ट्राॅनिक बाजार खासकर एसी व कूलर का बाजार बूम हो गया है. इतना ही नहीं बाजार से विंडो एसी, जंबो मॉडर कूलर गायब हो गये हैं. सात दिनों में जिले में 25 करोड़ के कारोबार होने का अनुमान है. संबंधित कारोबारियों की मानें तो पूरे जिले में सात दिनों में केवल एसी 2500 पीस तक बिक गये, जबकि कूलर 6000 पीस तक बिके. इसके अलावा टेबुल फैन की डिमांड भी कम नहीं है. आदित्य विजन के मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि एसी, कूलर, फ्रिज व पंखे की बिक्री उम्मीद से अधिक बढ़ गयी है. लगभग 25 करोड़ से अधिक का कारोबार का अनुमान है. अब भी ग्राहकों की भीड़ कम नहीं है. एसी और कूलर की खरीदारी के लिए भीड़ लग रही है. छोटे-बड़े कूलर और एसी की दनादन बिक्री हो रही है. शहर में 40 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें हैं, जहां एसी, कूलर की बिक्री होती है. आदित्य विजन के मैनेजर श्री कुमार ने बताया कि अभी मार्केट से विंडो एसी, ब्लू स्टार, हायर व ओ-जेनरल का एसी गायब हो गया है. लोगों को पसंद की एसी नहीं मिल पा रही है. विंडो एसी 28 से 40 हजार रुपये प्रति पीस, तो विभिन्न ब्रांड के एसी 30 से 70 हजार रुपये तक पसंद किये जा रहे हैं. कूलर भी जंबो मॉडल का बाजार में नहीं मिल पा रहा है. ये 11 हजार रुपये तक उपलब्ध होते हैं. इलेक्ट्रिकल सामान के कारोबारी नवनीत ढांढानिया ने बताया कि गर्मी में जो लोग एसी और कूलर नहीं खरीद पा रहे हैं, वे टेबुल फैन या स्टैंड वाला पंखा खरीद रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है