25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बक्सर से साहिबगंज तक गंगा किनारे पटना जैसा एलिवेटेड रोड बनेगा : निशिकांत

बक्सर से साहिबगंज तक बनेगा एलिवेटेड रोड.

– गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस में एनडीए सरकार की गिनायी उपलब्धियां

वरीय संवाददाता, भागलपुरगोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनायी. सांसद ने कहा कि अगले पांच साल में बक्सर से भागलपुर व झारखंड के साहिबगंज तक गंगा नदी के किनारे चार लेन की सड़क बनेगी. अगले पांच साल में निर्माण पूरा हो जायेगा. इस तरह का एलिवेटेड रोड पटना में गंगा नदी के किनारे बनकर तैयार हुआ है. उन्होंने कहा कि बक्सर से साहिबगंज के बीच जहां जमीन उपलब्ध नहीं होगी, वहां ब्रिज तैयार होगा. इस पहल से भागलपुर समेत अन्य जिले को जाम से राहत मिलेगी. गोड्डा सांसद ने कहा कि कभी भागलपुर कमिश्नरी पटना जैसा ही समृद्ध था. भागलपुर के लिए बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद ने कुछ काम किया. इसके बाद एनडीए सरकार ने अंगक्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये.उन्होंने कहा कि कोसी व मेची नदी को जोड़ने के बाद भागलपुर समेत खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया समेत अन्य जिले को बाढ़ से राहत मिलेगी. इसके अलावा गंगा नदी पर विक्रमशिला से नवगछिया के कटरिया तक रेल सह सड़क निर्माण से दियारा क्षेत्र का विकास होगा. गोड्डा सांसद ने भोलानाथ पुल, पीरपैंती में पावर प्लांट, नवगछिया के बिहपुर के करीब फूड पार्क, सुलतानगंज में ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट, बांका के ककवारा में 40 हजार करोड की लागत से अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट, कहलगांव में विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय, भागलपुर हंसडीहा फोरलेन सड़क, सुलतानगंज से देवघर के बीच रेलवे लाइन, धोरैया-इंगलिश मोड-असरगंज रोड समेत कोलकाता के हल्दिया पोर्ट से बांका होकर रक्सौल तक एक्सप्रेस वे निर्माण की जानकारी दी.

राहुल गांधी की पदयात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 1947 से 2005 तक बिहार में कांग्रेस या इसके सहयोगी की सरकार रही. इस 60 साल का जवाब वह नहीं दे सकते. सांसद ने कहा कि भागलपुर में रेलवे मंडल कार्यालय के निर्माण की घोषणा पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद ने की थी. इसको लेकर वह कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं. भागलपुर के सिल्क उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने एनडीए सरकार की प्रशंसा की. वहीं भागलपुर में पेयजल आपूर्ति योजना को लेकर कहा कि पानी की अधिकांश योजना में विलंब हो रहा है. उन्होंने गोड्डा के पास अडानी के पावर प्रोजेक्ट के विरोध को लेकर कहा कि कुछ नेता व पदाधिकारी मार्च क्लोजिंग के समय कमीशन की मांग करते हैं. इससे संबंधित जानकारी लेने के लिए वह पावर प्लांट जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel