सशक्त स्थायी समिति की बैठक. छतों पर लगाए गए होर्डिंग का वसूला जायेगा चार्जवरीय संवाददाता, भागलपुरशहर हमारा, संसाधन और व्यवस्था भी हमारी और मालिक बने बैठे हैं सफाई एजेंसी. ऐसा नहीं होगा. गाद उठाने का कार्य अपने हैंड में लीजिए और उस कार्य की राशि एजेंसी के बिल से काटिये. यह निर्देश मेयर ने सशक्त स्थायी समिति की बैठक के दौरान तब दी, जब समिति के सदस्य ने बताया कि राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर करायी जा रही सफाई के दौरान नाले का गाद निकाल कर छोड़ दिया जा रहा है. इस पर मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने तुरंत एक्शन लिया और वैसी जगहों को हैंड में लेने का निर्देश दिया, जहां नाले का गाद सड़क पर फैला रहता है और एजेंसी उठाव नहीं करती है.
नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को मेयर डॉ. बसुंधरा लाल की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. हालांकि, नगर आयुक्त बैठक में शामिल नहीं थीं. इनकी जगह पर उपनगर आयुक्त आमिर सोहेल थे. बैठक में खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर विशेष सफाई अभियान के साथ विभिन्न स्थलों पर रंग-रोगन एवं सुंदरीकरण का निर्णय लिया गया. वहीं सड़क किनारे छोटे-छोटे पार्क में सूखे पौधे व रखरखाव में लापरवाही पर मेयर ने नाराजगी व्यक्त की. यहां मौसमी नहीं बल्कि स्थायी किस्म वाले पौधे लगाने का फैसला लिया गया. वहीं, रेबीज के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत सामूहिक वैक्सिनेशन कराने की बात कही गयी. बैठक के दौरान कई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गयी, जिनमें मुख्य रूप से विकास योजनाओं पर कार्य करने, दो शव वाहन, दो फ्रिजर, दो मल टैंक की खरीदारी होगी. वार्ड में दो-दो साइनेज बोर्ड लगेगा. होटल रेस्टोरेंट एवं विवाह भवन का कचरा निस्तारण के लिए अतिरिक्त वाहन उपलब्ध करायी जायेगी. छतों पर लगाए गए होर्डिंग का चार्ज वसूला जायेगा. वहीं, डिप्टी मेयर ने कहा निगम कर्मी व पार्षदों के बीच समन्वय बनाने की आवश्यकता है. यह विकास में बाधक बन रहा है. बैठक में उपमहापौर, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ. प्रीति शेखर, संजय सिन्हा, निकेश, अरशदी बेगम व रंजीत मंडल व अन्य थे.
मेयर के प्रस्ताव पर लगी मुहर, बढ़ेंगी नागरिक सुविधाएं
बैठक में मेयर के प्रस्ताव पर मुहरर लगायी है. इससे नागरिक सुविधाएं बढ़ेंगी. बड़ी पोस्ट आफिस के निकट हनुमान मंदिर से गुमटी नंबर तीन तक वाया माउंट असीसी स्कूल तक सड़क एवं नाले का निर्माण होगा. वार्ड 31 से 33 के बीच भी नाला बनेगा. लालूचक में भी नाला का निर्माण किया जायेगा. नवाबबाग कालोनी को जलजमाव से निजात दिलाने को सैंडिस कंपाउंड के सामने संप का निर्माण कराया जायेगा. वार्ड 42 में अनावाद बिहार सरकार (अनापत्ति प्रमाण पत्र) निर्गत चार दिवारी एवं नाले का निर्माण होगा. पटल बाबू रोड से भगत सिंह चौक तक नाला का निर्माण होगा. महेशपुर काली स्थान के निकट सार्वजनिक विवाह भवन बनाया जायेगा.आपस में भिड़े पार्षद
बैठक के दौरान योजना को लेकर पार्षद आपस में भिड़ गये. पार्षद रंजीत मंडल ने आरोप लगाया कि एस्टिमेंट की फाइल योजना शाखा से गायब हो रही है. 10 माह पहले बनीं कार्ययोजना पटना भेजना है. लेकिन, प्रोसिडिंग में प्रक्रियाधीन लिख टाल दिया गया. मेयर ने योजना शाखा से पूछा यह किस तरह की प्रक्रिया है. जब तक योजना विभाग को भेजेंगे नहीं तो राशि कैसे आयेगी. तभी पार्षद बीच में बोल उठे, तो मेयर ने रंजीत से कहा, हमें बोलने दीजिए, अगर आप बोलेंगे तो हम चुप हो जाएंगे.बुडको के अभियंता से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण
बैठक में बुडको की ओर से जेई के पहुंचने पर मेयर ने कार्यपालक अभियंता के बारे में पूछताछ की. उनसे पूछा कि कार्यपालक अभियंता क्यों नहीं आये. क्योंकि, योजना के बारे में जेई को कोई जानकारी नहीं है. नहीं आने पर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. मारवाड़ी कालेज मार्ग में बुडको द्वारा पानी रोकने से समस्या उत्पन्न हुई है.18 वार्ड में होगा पार्षद भवन का निर्माण, जगह चिह्नित
बैठक में पार्षद प्रीति शेखर से कहा कि दो वर्ष से वार्ड कार्यालय का प्रस्ताव दिया जा रहा है, लेकिन धरातल पर नहीं उतर रहा है. मेयर ने भी इसको दुर्भाग्यपूर्ण बताया. योजना शाखा ने बताया कि 18 वार्ड में जमीन चिन्हित किया गया है. इसमें दो से छह, आठ, 11, 13, 14, 16, 17, 19, 48, 23, 26 से 28, 31 व 39 वार्ड में 14 लाख की लागत से निर्माण होगा. इस योजना पर आंतरिक संसाधन मद से तीन करोड़ खर्च होंगे.जांच कमेटी बनाकर की जायेगी योजनाओं की जांच
निगम की योजनाओं की जांच का निर्देश नगर सरकार ने दी. इसके लिए कमेटी गठित करने पर भी मुहर लगायी. जिसमें कार्यपालक अभियंता, जेई, सशक्त समिति, उपनगर आयुक्त, मेयर व डिप्टी मेयर रहेंगे. लालमटिया चौक से साहेबगंज, मिरजानहाट के साथ मायागंज में निगम की बड़ी योजना के कार्य में विलंब की जांच होगी. मायागंज के वार्ड 27 में कचरे पर सड़क बनाया जा है. मेयर ने कहा कि कचरा हटाकर ही सड़क निर्माण होगा. वहीं, जहां सड़क बने पुरानी सड़क को उखाड़कर ही बनेगा. स्लैब नहीं होने से युवक की मौत मामले की भी जांच होगी.मेयर ने सिटी मैनेजर से लेट होने की वजह पूछी
बैठक में सिटी मैनेजर देरी से पहुंचे. इस पर मेयर ने आपत्ति जतायी. साथ ही देरी का कारण पूछा. इस पर उन्होंने नगर संवाद कार्यक्रम की जिम्मेदारी का निर्वहन करना बताया. खराब पड़ी गाड़ियों की मरम्मत का भेजा वर्क ऑर्डरबैठक में खराब पड़ी गाड़ियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली गयी. इसमें सिटी मैनेजर से बताया कि जितनी भी गाड़ियां हैं, उसकी मरम्मत करायी जायेगी. इसके लिए वर्क ऑर्डर किया गया है. वहीं, गाड़ियां या अन्य उपकरण की खरीद उस कंपनी से की जायेगी, जिसका सर्विस सेंटर रहेगा. बताया गया कि अक्सर यह सुनने काे मिलता है कि सर्विस सेंटर नहीं रहने की वजह से उपकरणों की मरम्मत नहीं हो रही है.हर वार्ड में साइनेज लगाने के खर्च पर लगी मोहर
इस बार भी हर वार्ड में मोहल्ले के नाम का साइनेज लगाने पर चर्चा हुई. बताया गया कि दो-दो साइनेज लगना तय हुआ है. इस पर खर्च होने वाली राशि पर मोहर लगायी गयी.उप महापौर ने लिया मजा….
बैठक के दौरान नाला उड़ाही में हो रही देरी पर उप महापौर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम से पहले कंबल का टेंडर हुआ था और ऑर्डर अप्रैल में आया. कहीं ऐसा नाला उड़ाही के मामले में भी तो नहीं होगा. कहीं नाला उड़ाही का काम सावन-भादो बीत जाने के बाद तो नहीं होगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अधिकारियों की कार्यप्रणाली देखकर तो लगता है कि नालों की उड़ाही भी भादो के बाद ही होना संभव लग रहा है.बैठक में लिये गए प्रमुख प्रस्ताव
– निगम की सभी 20 महिला टोटो चालकों को न्यूनतम पारिश्रमिक का भुगतान- चंपानगर में जगन्नाथ मंदिर के सामने होगा घाट और पथ निर्माण कार्य- होल्डिंग टैक्स भुगतान का औचक निरीक्षण करेंगे कर संग्राहक- होटल-रेस्टोरेंट और विवाह भवनों का कचरा उठाने के लिये वाहन की खरीद होगी- जिस कंपनी की एजेंसी और वर्कशॉप शहर में हो, उसी का वाहन खरीद होगा- तीन पत्राचार के बाद भी समय पर काम पूरा नहीं तो डिबार होगी एजेंसी- मोबाइल टॉयलेट का मॉडल में होगा बदलाव, जल्दी प्रक्रिया का निर्देश- नाला निर्माण की गुणवत्ता की होगी जांच, ढक्कन की जरूरत की सूची बनेगी- रिवाइज एस्टीमेट से काम करेंगे हथिया नाला निर्माण में लगे ठेकेदार- नमामि गंगे की सेंट्रल वीसी में रहीं नगर आयुक्त, बार-बार पार्षद पूछते रहे- स्मार्ट सिटी का शौचालय बेकार, घुसकर सुरक्षित निकलना मुश्किल- स्थल जांच के बाद ही अब किसी भी निर्माण का बनाया जाएगा एस्टीमेट- जूनियर का प्रमोशन कर दिया, फिर सीनियर का अबतक क्यों अटका- शव वाहन ठीक कराने का वर्क ऑर्डर जारी, सभी गाड़ियां ठीक होंगी- गारवेज रिक्शा, कॉम्पैक्टर खरीद के लिए सूची रिवाइज कर लाने का निर्देश- 20 दिन में साइनेज बोर्ड का आएगा सैंपल, सदस्यों को दिखाकर होगा अप्रूव- आउटसोर्सिंग एजेंसी नहीं कर पा रही शहर की साफ-सफाई का काम- एजेंसी पर जुर्माना, भुगतान रोकने और हटाने का प्रस्ताव भी पारित- सफाई का भुगतान अपने हाथ लेगा निगम, एजेंसी की कटेगी राशि- निगम खरीदेगा दो मल वाहन, एक-एक एंबुलेंस व स्वीपिंग मशीन- स्प्रिंकलर मशीन व एनटी स्मॉग गन की भी नगर निगम करेगा खरीदारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है