22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई ठप, घंटाघर से स्टेशन चौक तक फिर बढ़ा अतिक्रमण, राहगीर परेशान

सड़क के किनारे अतिक्रमण से लग रहा जाम.

वरीय संवाददाता, भागलपुरशहर के प्रमुख मार्ग घंटाघर चौक से लेकर स्टेशन चौक तक फिर अतिक्रमण की समस्या गंभीर हो गयी है. दरअसल, राष्ट्रीय खेल के दौरान चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगभग ठप है और इसका पूरा फायदा फुटपाथी दुकानदारों ने रोड तक दुकान सजाकर उठाया है. फुटपाथी दुकानदारों, अवैध ठेलों और ठेकेदारों ने सड़क के बड़े हिस्से पर कब्जा जमा लिया है, जिससे पैदल चलने वालों के साथ-साथ वाहनों के आवागमन में भी भारी परेशानी हो रही है.

यह मार्ग रेलवे स्टेशन और शहर के महत्वपूर्ण बाजारों को जोड़ता है, जिससे यहां हमेशा भीड़ रहती है. अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गयी है और आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. स्थानीय निवासियों और यात्रियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है.

अवैध स्टैंड की वजह से लोहिया पुल से लेकर स्टेशन चौक तक रहा जाम

लोहिया पुल से लेकर स्टेशन चौक तक सोमवार को दिन भर जाम रहा. वजह निगम की ओर से बिछायी गयी पेवर ब्लॉक पर खड़ी टोटो और ऑटो की वजह से रही. इस अवैध स्टैंड की वजह से गाड़ियों को आने-जाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिली, जिससे जाम लगा रहा. लोहिया पुल पर भी पैसेंजर को उतारने और चढ़ाने के लिए आड़ी-तिरछी बसों के लगाने से भी जाम लगा रहा. वहीं, सुबह में छह बजे से लेकर 9 बजे तक अवैध बस अड्डा के कारण गाड़ियां फंसी रही.

छिनतई की आशंका से गाड़ी छोड़ पैदल ट्रेन पकड़े गयी महिलाएं

जाम में अनेकों मोटर साइकिल फंसी रही. किसी को ट्रेन पकड़ने जाने में देरी हो रही थी, तो किसी को आभूषण बचाने की चिंता. कई महिलाओं को जाम की वजह बाइक से उतर कर पैदल जाते देखा गया. बताया जाता है कि जब जाम लगता है, तो बदमाश सक्रिय हो जाता है. जाम में फंसे बाइक पर बैठी महिलाओं के आभूषण छीनकर फरार हो जाता है. ऐसा करने पर बाइक सवार कुछ कर भी नहीं पाता है. यही वजह है कि लोग कोशिश करते हैं कि जितनी जल्दी हो जाम से निकल जाये.

कोट

अतिक्रमण हटाने का काम प्रतिदिन होता है. अतिक्रमण खाली कराते हैं. हमारी गाड़ी वहां से निकलती है और फिर अतिक्रमण कर लिया जाता है. घंटाघर में पीली लाइन के अंदर लगाने कहा गया है. इससे आगे जो बढ़ता है, उसको जुर्माना करते हैं. स्टेशन चौक के लिए ट्रैफिक पुलिस से बात की जायेगी, ताकि फुटपाथ पर ऑटो-टोटो लगाकर स्टैंड नहीं बना सके.जय प्रकाश यादव, अतिक्रमण शाखा प्रभारी

नगर निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel