26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. रेलवे की जमीन से फिर हटाया अतिक्रमण, लोगों ने किया हंगामा, खुद से हट जाने की शर्त पर बुधवार तक मोहलत

रेलवे ने फिर हटाया अतिक्रमण.

जेसीबी को वापस करने के लिए फेंके गये पत्थर, लोकल पुलिस का इंतजार करती रह गयी रेलवे की टीम

रेलवे प्रशासन की ओर से शुक्रवार को भीखनपुर गुमटी नंबर एक से दो के बीच जेसीबी हटाने के माध्यम से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गयी. जेसीबी के स्टार्ट होते ही अतिक्रमणकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया. जेसीबी लौटाने की मांग करते हुए कुछ लोगों ने पत्थर भी फेंके. इधर, रेलवे अधिकारी का कहना है कि पत्थर फेंकने सूचना नहीं है, हंगामा किया गया था. हंगामे के बाद चीफ पीडब्लूआइ संतोष कुमार, आइओडब्लू ओपी भगत की अगुवायी में रेल कर्मियों से अतिक्रमण हटाना शुरू किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर एके गिरि टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. रेलवे की सख्ती को देख कई लोगों ने खुद अपनी झोपड़ी हटा लिया. इधर, अतिक्रमणकारियों ने खुद हट जाने की बात करते हुए बुधवार तक की मोहलत मांगी. जिसे मानते हुए रेलवे के अधिकारी ने कहा कि यह आखिरी मोहलत है. बुधवार के बाद सख्ती बरती जायेगी. चीफ पीडब्लूआइ संतोष कुमार ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाया गया था.

रेलवे प्रशासन के अनुसार, भोलानाथ रेलवे पुल से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच यार्ड का विस्तारीकरण होना है. यहां पर शंटिंग यार्ड बनाने की योजना है. इस होकर बरारी से स्टेशन तक गंगा का पानी लाने के लिए जलापूर्ति पाइप बिछायी जायेगी. इस मार्ग पर एक लाइन बिछायी गयी है, दो लाइन और बिछानी है.

-आरपीएफ इंस्पेक्टर के पांव में आयी मोच

कार्रवाई के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर एके गिरि का पैर गड्ढे में चला गया, जिससे उसके पांव में मोच आ गया. उनके पैर के एड़ी के पास सूजन आ गया. लेकिन इसके बाद भी वो मौके पर डटे रहे. हेड कॉस्टेबल उत्तम सरकार व पोस्ट की टीम मोर्चा संभाली हुई थी. जब दर्द बढ़ गया तो उन्होंने एक्स-रे कराया.

– कई सालों से रही रहलो छिये, अब कहां जइयै

रेलवे की जमीन पर झोपड़ी बना कर रही कई महिलाएं काफी दुखी थी. ऐसी महिलाओं ने कहा कई सालों से रही रहलो छलिये, अबा कहां जइये. ई जगह के सिवा कहां जगह छै.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel