कहलगांव प्रखंड के एकचारी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित सरकारी जमीन पर से प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस ने पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया. जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सरकारी जमीन पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों द्वारा अवैध रूप से झोपड़ी व अन्य प्रकार से अतिक्रमण कर रखा था. जिसको लेकर पंचायत सरकार भवन के निर्माण में काफी परेशानी हो रही थी. संवेदक द्वारा जिला सहित स्थानीय अधिकारी को पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने का आग्रह किया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए सीओ सुप्रिया ने बताया कि शुक्रवार को कहलगांव व रसलपुर पुलिस की मदद से जेसीबी मशीन के साथ उक्त जगह को खाली कराया. साथ ही संवेदक को काम प्रारंभ कराने की बात कही. वहीं, इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मंडल ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के लिए संवेदक द्वारा अतिक्रमण हटवाने के लिए आवेदन दिया था. जिस पर शुक्रवार को पंचायत सरकार भवन की जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया है. सीओ ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा झोपड़ी आदि बना कर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसको हटाया गया है.
देवघर-डिब्रूगढ़ सप्ताहिक ट्रेन से यात्री का मोबाइल झपटमार लेकर फरार
भागलपुर स्टेशन से रात में ट्रेन खुलते ही चोर उचक्के सक्रिय हो जाते है. ताजा मामला गुरुवार की रात 10:34 बजे की है. जब भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार से देवघर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन खुली जनरल बोगी से एक यात्री जो बाबाधाम से घर जा रहा था. ट्रेन में सवार था. चोर मोबाइल को बोगी के अंदर से प्रवेश कर चलती ट्रेन में झपट कर फरार हो गया. मोबाइल लेते ही ट्रेन की बोगी में वर्दी में बैठे एक आरपीएफ पुलिस को देखते युवक व परिजन ने बरामद कर देने की रोते गिड़गिड़ाते गुहार लगायी. वर्दी में बैठे आरपीएफ जवान ने कहा कि हम क्या करें, ड्यूटी में नहीं हैं. जनरल बोगी में एक भी सुरक्षा जवान नहीं दिखा. उक्त यात्री ने बताया कि खिड़की के पास बैठे थे, भागलपुर से ट्रेन खुलते ही चोर ने ट्रेन की बोगी के अंदर से मेरे हाथ से मोबाइल झपट लिया. वर्दी में बैठे एक जवान ने भी मदद नहीं की. आरपीएफ पोस्ट सुलतानगंज कार्यालय गया. उक्त यात्री विवश होकर बिना कंपलेन कराये अपनी घर की यात्रा को रवाना हो गये. ट्रेन के यात्री ने कहा कि आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है