वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने विश्वविद्यालय इंजीनियर को गत दिनों निर्देश दिया था कि पीजी विभागों में जहां भी पेयजल और टॉयलेट की समस्या है. उसे सर्वोच्च प्राथमिकता के तौर पर अविलंब दूर करें. अन्यथा विश्वविद्यालय इंजीनियर का वेतन रोक दिया जायेगा. साथ ही विशेष परिस्थिति में कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई भी की जायेगी. पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि वीसी ने पीजी विभागों में समस्या पर विश्वविद्यालय इंजीनियर को आदेश दिया था कि वे एक सप्ताह के अंदर सभी जगह पेयजल संकट आदि को दूर कर इसकी रिपोर्ट सौंपें. अन्यथा विश्वविद्यालय के सभी इंजीनियरों पर कार्रवाई की जायेगी. कुलपति के आदेश पर इंजीनियरिंग सेक्शन द्वारा पीजी विभागों में शौचालयों व पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर तेजी से काम कराया जा रहा है.पीजी बांग्ला व हिंदी विभाग के जर्जर भवनों की मरम्मत का काम शुरू
टीएमबीयू के पीजी हिंदी व बांग्ला विभाग के जर्जर छत, सीलिंग व कमरों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कुलपति प्रो जवाहर लाल के हवाले से कहा कि दोनों विभागों के छत का सीलिंग जर्जर होने व मलबा नीचे गिरने की सूचना पर कुलपति ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवि इंजीनियर को सर्वोच्च प्राथमिकता के तौर पर काम शुरू कराने का आदेश दिया था. दोनों विभागों में रविवार से ही काम शुरू हो चुक है. उन्होंने कहा कि पीजी बांग्ला विभाग का सीलिंग ज्यादा खराब स्थिति में होने के कारण उसे तोड़ कर नये सिरे से ढालने की कार्रवाई की जा रही है. इसलिए तत्काल बांग्ला विभाग को भवन के पिछले हिस्से में शिफ्ट किया जा रहा है. ताकि जर्जर हो चुके भवन के अगले हिस्से में काम तेजी से आगे बढ़ाया जा सके. बांग्ला विभाग को भवन के पिछले हिस्से में तत्काल संचालित कराने के लिए जरूरी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है. कुलपति के आदेश पर विश्वविद्यालय इंजीनियर संजय कुमार की निगरानी में काम किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है