वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू परिसर स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन 31 जुलाई तक लिया जायेगा. यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायी जाती है. बिहार सरकार द्वारा पिछड़ा, अति पिछड़ा व अनुसूचित जाति के लिए संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क है. साथ ही यहां तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. केंद्र के निदेशक प्रो जगधर मंडल ने बताया कि केंद्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू है, जो 31 जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा. यहां यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंक व रेलवे आदि से संबंधित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायी जाती है. केंद्र में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को स्टडी मेटेरियल भी नि:शुल्क दिया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है