भागलपुर टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन की प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू होगी. इसके लिए आवेदन 22 मई तक लिया जायेगा. डीएसडब्ल्यू प्राे विजेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन के लिए तीन बार मेधा सूची जारी की जायेगी. पहली चयन सूची 24 मई काे जारी हाेगी. इस सूची के आधार पर काॅलेजों में 25 मई से पांच जून तक नामांकन लिया जायेगा. काॅलेज अपनी सुविधा व संसाधन की उपलब्धता के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन माेड में नामांकन लेंगे. काॅलेज में नामांकन का डाटा साॅफ्ट व हार्ड काॅपी डीएसडब्ल्यू कार्यालय काे भी उपलब्ध करायेंगे. राजभवन ने शुल्क तय किया है. उसी आधार पर छात्राें से लिया जायेगा. राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विषयाें व अनुमाेदित सीट मैट्रिक्स के आधार पर ही कॉलेजों को नामांकन लेना है. जबकि दूसरी चयन सूची नाै जून काे जारी हाेगी. इस सूची से 10 से 14 जून तक नामांकन लिया जायेगा. वहीं, तीसरी चयन सूची 17 जून काे जारी हाेगी. इस सूची से 18 से 20 जून तक दाखिला लिया जायेगा. कहा कि ऑन द स्पॉट व काेटा सीट पर नामांकन 23 से 29 जून तक लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है