वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन में दूसरी मेधा सूची से शनिवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. सभी कॉलेजों में ऑनलाइन नामांकन लिया जा रहा था. डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि तीसरी मेधा सूची कॉलेजों द्वारा 17 जून को ऑनलाइन किया जायेगा. इसी सूची से नामांकन लिया जायेगा. उधर, टीएनबी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा कि हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, जूलॉजी व भूगोल विषय में निर्धारित सीट पर नामांकन पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि शेष विषयों में इच्छुक छात्र-छात्राएं सीधे तौर पर ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं. कॉलेज के पोर्टल पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं.बीसीए में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न
टीएनबी कॉलेज में संचालित वोकेशनल कोर्स बीबीए सत्र 2025-28 में नामांकन के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा ली गयी. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमिताभ चक्रवर्ती ने बताया कि बीसीए में कुल 100 सीट है. कुल 180 आवेदन आये थे. प्रवेश परीक्षा में 120 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है