25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. एंडोस्कोपिक विधि से कान की सर्जरी की विधि सीखेंगे ईएनटी चिकित्सक

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के ईएनटी विभाग की ओर से 26 व 27 अप्रैल को दो दिवसीय 12वीं लाइव एंडोस्कोपिक ईयर सर्जरी एवं टेम्पोरल बोन डिसेक्शन कार्यशाला का आयोजन होगा.

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के ईएनटी विभाग की ओर से 26 व 27 अप्रैल को दो दिवसीय 12वीं लाइव एंडोस्कोपिक ईयर सर्जरी एवं टेम्पोरल बोन डिसेक्शन कार्यशाला का आयोजन होगा. गुरुवार को ईएनटी विभाग में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ऑल इंडिया ऑटोरहाइनो लैरिंजोलॉजी (एओआइ) बिहार एवं झारखंड शाखा के सहयोग से कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम की आयुक्त डॉ प्रीति व विशिष्ट अतिथि मायागंज अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा हैं. कार्यशाला का उद्देश्य ईएनटी क्षेत्र के युवा चिकित्सकों को एंडोस्कोपिक कान सर्जरी एवं टेम्पोरल बोन डिसेक्शन जैसी जटिल प्रक्रियाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण देना है. 26 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज नौलखा में डिपार्टमेंट ऑफ एनाटॉमी में कार्यक्रम होगा. वहीं 27 अप्रैल को ईएनटी विभाग लाइव सर्जरी होगी. वर्कशॉप में देश के विभिन्न कोनों से विशेषज्ञ चिकित्सक भाग लेंगे.

100 से अधिक इएनटी चिकित्सक :

प्रेस कांफ्रेंस में ईएनटी विभाग के डॉ रैवत रमण ने बताया कि कार्यशाला में देशभर के 100 से अधिक ईएनटी विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में एओआइ बिहार एवं झारखंड के अध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार वर्मा एवं सचिव डॉ राकेश कुमार शामिल होंगे. आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह, सह अध्यक्ष डॉ बीके ठाकुर, सचिव डॉ एचआइ फारुख, सह सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार व विज्ञान समिति के अध्यक्ष डॉ आशुतोष हैं. इनमें अपोलो अस्पताल भुवनेश्वर के डॉ एसके प्रधान कॉक्लियर इम्प्लांट की विधि पर व्याख्यान देंगे. वहीं पुणे के डॉ मुबारक खान को मुख्य प्रशिक्षक होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel