रक्तदान शिविर का बड़े पैमाना पर आयोजन पुलिस प्रशासन के सहयोग में पहली बार हुआ. युवाओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभायी. रक्तदान के बाद प्रभात खबर को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कुछ युवाओं ने बताया कि रक्तदान से सेवा भाव को मजबूती मिलती है. अजगैवीनाथधाम युवा समिति के सदस्य सौरभ सिंह व रंजन दूबे ने कहा कि रक्तदान महादान होता है. रक्तदान से कई लोगों की जान बचायी जा सकती है. अन्नू कुमार ने बताया कि 14वीं बार रक्तदान किया. मेरे इस प्रयास से किसी का जीवन बचता है तो खुशी है. आरएसएस के बलराम कुमार ने कहा कि रक्तदान से शरीर को लाभ है. रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में वृद्धि और आयरन के स्तर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. सत्यम भारती ने कहा कि किसी की जान बचाने में मदद रक्तदान से होती है. रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है. नीलेश कुमार व अनूप कुमार ने कहा कि रक्तदान करके आप किसी की जान बचा सकते हैं. आपको संतुष्टि की भावना महसूस हो सकती है. मारवाड़ी युवा मंच के विकास मुरारका व कुणाल मुरारका ने कहा कि रक्तदान किसी के लिए जीवनदान साबित होता है. रक्तदान कर दिल पुलकित हो गया. नरेंद्र रामुका ने कहा कि रक्तदान से काफी खुशी मिली.अन्य लोग भी रक्तदान में हिस्सा लेने आगे आये. वैदिक जागृति मंच के मीडिया प्रभारी रमाशंकर पोद्दार ने कहा कि काफी खुशी हुई. सभी लोगो को रक्तदान करना चाहिए. शालीग्राम चौधरी व कुमार गौरव ने बताया कि रक्तदान देकर खुशी मिली. यह एक सामान्य प्रक्रिया है और सभी को छह महीने या साल भर में एक बार रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान देकर आज बेहतर कार्य किया है, जिससे समाज का भला होगा.
बाइक लूट की घटना में पुलिस के हाथ खाली
पीरपैंती स्टेशन से बाजार जाने वाली सड़क पर शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने तड़वा के रामाशंकर मंडल पर गोली चला कर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था. पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने पुलिस की टीम बना कर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रहे है. घटना को लेकर पुलिस पूरी हरकत में आ गयी है. सबसे अधिक आवागमन वाले मुख्य सड़क पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दे पुलिस की नींद हराम कर दी है. शनिवार को थानाध्यक्ष ने भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ विभिन्न गांवों में छापेमारी की है. हालांकि पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग पायी है. लोगो ने बताया कि पांच वर्ष पहले उक्त जगह पर घटना होती थी. उसके बाद बगल में एसडीपीओ कार्यालय खुलने से लोगों ने चैन की सांस ली. शुक्रवार को एसडीपीओ 2 कार्यालय के कुछ दूरी पर गोली चला कर बाइक लूट की घटना से दहशत का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है