26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: मसाड़ू गांव के कटाव पीड़ितों को सरकारी मुआवजा का इंतजार

राशि दिलाने की मांग को लेकर अनशन का बीत गया चार दिन

= राशि दिलाने की मांग को लेकर अनशन का बीत गया चार दिन

प्रतिनिधि, सबौर

पिछले वर्ष गंगा नदी में विलीन हो चुके गृह स्वामियों को पिछले वर्ष ही सरकारी अधिकारियों द्वारा मुआवजा राशि देने की बात कही गयी थी. पीड़ित परिवारों को अधिकारियों द्वारा सूची के साथ चिट्ठी भी दी गयी थी लेकिन अब तक मात्र 10-12 परिवारों को ही सरकारी सहायता राशि मिली है. बहुत से ऐसे परिवार हैं जिन्होंने अपना घर तो खोया ही दूसरी जगह कहीं घर बना कर रहने के लिए जमीन भी नहीं है. ऐसे परिवारों को जहां-तहां जीवन यापन करना पड़ रहा है या यूं कहें कि उनकी मजबूरी भी है कि जाएं तो जाएं कहां. सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार मंडल, शंकरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश कुमार एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधि इस हक की लड़ाई के लिए ग्रामीणों के साथ हैं.

आशीष कुमार मंडल ने बताया कि पीड़ित परिवारों को जब तक मुआवजा राशि नहीं दी जायेगी, तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा. अनशन का चौथा दिन बीत गया है. 24 घंटे में सिर्फ एक बार नमक और पानी पीता हूं लेकिन कोई भी सरकारी अधिकारी अब तक ग्रामीणों के हाल को जानने नहीं पहुंचे. हां, डॉक्टर ने आकर मुझे देखा एवं मेरी स्वास्थ्य जांच की है. इन चार दिनों में हमारी हालत जैसी भी हो इसकी मुझे कोई परवाह नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel