संवाददाता, भागलपुर
आज चक्का जाम को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया है. सड़क पर किसी तरह की अप्रिय घटना घटित न हो इसके मद्देनजर सभी संवेदनशील इलाकों पर पुलिस बल की तैनाती के लिए पुलिस टीम तैयार है. शहरी क्षेत्र के 25 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट फैलाने वालों पर भी पुलिस कड़ी नजर रखेगी. सड़क पर उपद्रव फैलाने वालों के लिए विशेष बल सभी चौक चौराहों पर मुस्तैद रहेंगे. पुलिस की तरफ से चक्का जाम करने वाले राजनीतिक दल के नेता और उनसे जुड़े छात्र संघ से भी बातचीत की जा चुकी है. उनकी तरफ से भी आश्वासन दिया गया है कि बंदी शांतिपूर्ण तरीके से की जाएगी. किसी तरह का उपद्रव नहीं होगा. साथ ही कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी. सिटी डीएसपी-1 अजय चौधरी ने बताया कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. 25 अलग-अलग प्रमुख चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ बल की तैनाती की गयी है. सोशल मीडिया के साथ कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है