एसएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना सह सेहत केंद्र की ओर से जागरूकता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत के लिए जनसंख्या वृद्धि दर चिंता का विषय है. आनेवाले समय में स्थिति विकराल हो सकती है. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ हिमांशु शेखर ने कहा कि भारत में संसाधन सीमित हैं. देश में हर मिनट 25 बच्चे जन्म अस्पताल में पैदा हो रहे हैं. घरों में जन्म लेने वाले का आकड़ा और अधिक होगा. भारत की वर्तमान आबादी 142.86 करोड़ है, जो चीन से 29 लाख अधिक है. 2050 तक भारत की आबादी बढ़कर 166.8 करोड हो जायेगी. जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है अन्यथा कई समस्याएं पैदा होंगी. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पृथा बसु ने सभी स्वयंसेविकाओं को जागरूक किया गया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुष्का, द्वितीय स्थान अपराजिता एवं तृतीय स्थान उषा को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है