-एलइडी लाइट्स लगाने की योजना को अधीक्षण अभियंता से मिली तकनीकी स्वीकृति-प्रत्येक फेज में किया 10 वार्ड को शामिल, अब होगा लाइट्स लगाने का काम
वरीय संवाददाता, भागलपुर
नगर निगम अब उन गलियों को भी रोशनी से जगमग करेगा, जो अब तक अंधेरे में डूबी थी. खासकर वे मोहल्ले और टोले, जो हाल के वर्षों में बसे हैं या वार्ड विस्तारीकरण के बाद अब निगम क्षेत्र में आये हैं. नगर निगम प्रशासन ने पहल करते हुए ऐसे 5068 स्थानों को चिह्नित किया है, जहां खाली पोल लगे हैं, लेकिन लाइट नहीं है. निगम इन सभी जगहों पर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगायेगा. योजना को तकनीकी स्वीकृति अधीक्षण अभियंता से प्राप्त हो चुकी है, जबकि प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया विचाराधीन है. नगर निगम का दावा है कि प्रशासनिक स्वीकृति भी जल्द मिल जायेगी और कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं आयेगी.पांच चरणों में पूरा होगा काम, हर चरण में 10 वार्ड शामिल
नगर निगम ने इस काम को पांच फेज में पूरा करने की योजना बनायी है. प्रत्येक फेज में 10 वार्ड शामिल किये गये हैं और हर फेज के लिए अलग-अलग प्राक्कलन तैयार किया गया है. कुल अनुमानित लागत 5 करोड़ 22 लाख रुपये तय की गयी है. नगर निगम के अधिकारियों का मानना है कि इस परियोजना के पूरा होने से न केवल अंधेरे में डूबी गलियां रोशन होंगी, बल्कि सुरक्षा भी बेहतर होगी. लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी और अपराध की संभावनाएं भी घटेगी.जानें कहां कितनी लगेगी एलइडी लाइट्स और कितना आयेगा खर्चवार्ड 1 से 10 :लाइट्स : 836प्राक्कलित राशि: 84,90,700 रुपये
वार्ड 11-20 :लाइट्स : 789प्राक्कलित राशि : 80,62,360 रुपये
वार्ड 21-30 :लाइट्स : 1086प्राक्कलित राशि : 1,14,37, 590 रुपये
वार्ड 31-39 :लाइट्स : 983प्राक्कलित राशि : 1,02,30,270 रुपये
वार्ड 40-51:लाइट्स : 1374प्राक्कलित राशि: 1,39,44,630 रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है