23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.12वीं में माउंट असीसी का जलवा, 10वीं में सेंट टेरेसा व कार्मेल बराबरी पर

आइसीएसई बाेर्ड ने बुधवार काे दसवीं व 12वीं रिजल्ट जारी किया है. इसमें भागलपुर के स्कूलाें का प्रदर्शन शानदार रहा है

भागलपुर आइसीएसई बाेर्ड ने बुधवार काे दसवीं व 12वीं रिजल्ट जारी किया है. इसमें भागलपुर के स्कूलाें का प्रदर्शन शानदार रहा है. दसवीं में कार्मेल स्कूल की प्रज्ञा नमन व संत टेरेसा स्कूल के ऋषभ राज संयुक्त रूप से जिला टाॅपर बने हैं. दाेनाें काे 99 फीसद अंक मिले हैं. वहीं 12वीं में माउंट असीसी के छात्र-छात्राएं तीनों स्ट्रीम में जिला टॉपर हैं. साइंस में आदित्य सेतु को 99 फीसद, काॅमर्स में आयशा लाेहारुका को 97.75 फीसद व तान्या 97.75 फीसद अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉप किया है. मानविकी में प्रिया आनंद को 98.25 फीसद अंक मिले हैं. ज्यादातर स्कूलाें का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा. साथ ही 80 फीसद छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग विषयों व स्ट्रीम में 90 या उससे अधिक अंक प्राप्त किया है.

दसवीं में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली स्थान संत टेरेसा स्कूल की अदिति सिंह को 98.8 फीसद अंक व तीसरे स्थान पर संत जाेसफ भागलपुर की न्यासा नारायणी व संत टेरेसा स्कूल के आदित्य राज संयुक्त रूप से हैं. दाेनाें ने 98.6 फीसद अंक प्राप्त किया है. 12वीं साइंस में दूसरे स्थान पर माउंट असीसी की अनन्या मिश्रा को 98.25 फीसद मिला है. तीसरे स्थान पर 97 फीसद अंक लेकर कार्मेल स्कूल की इंशा फातिमा है. काॅमर्स में कार्मेल स्कूल की आस्था 97 फीसद अंक के साथ जिले में दूसरे स्थान प्राप्त किया है. वहीं, तीसरे स्थान पर रही माउंट असीसी की दिशा जैन 96.75 फीसद अंक मिले हैं. मानविकी में जिले में दूसरे स्थान पर भी माउंट असीसी स्कूल की आकृति भारद्वाज ने कब्जा जमाया है. उसे 98 फीसद अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर इसी स्कूल की संचिता सिंह ने 97 फीसद अंक प्राप्त किया है. छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन से स्कूल प्रशासन व परिजनों में खुशी का माहौल है. बधाई देने वालों का तांता उनके घरों पर लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel