बताया जा रहा है कि उनके द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती गयी है. ऐसे में निर्वाचन कार्य प्रभावित हो रहा है. डीईओ ने 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. डीईओ ने पत्र जारी कर सभी बीईओ, प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दिया हैं कि किसी भी शिक्षक या प्रधानाध्यापक द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में सहयोग न करने पर उन्हें उत्तरदायी माना जायेगा. पत्र में कहा है कि संबंधित बीएलओ और प्रधानाध्यापक समय पर कार्य करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है