भागलपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर विभिन्न जिलों में अफसरों की ड्यूटी लगायी गयी है. देवघर एयरपोर्ट पर दो पदाधिकारियों को लायजन ऑफिसर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. लेकिन दोनों अफसरों ने समन्वय करने का काम नहीं किया. उनसे जब नोडल पदाधिकारी ने पूछा तो अभद्र व्यवहार किया गया. इन आरोपों को लेकर जिलाधिकारी ने दोनों पदाधिकारियों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है. इस मामले में आरोपपत्र गठन के साथ-साथ निलंबन तक की कार्रवाई हो सकती है. आरोपित पदाधिकारियों में सन्हौला के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मो गुलफराज अंसारी व नारायणपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रभाशीष शामिल हैं. स्पष्टीकरण को लेकर जारी पत्र में कहा गया है कि इनकी प्रतिनियुक्ति देवघर हवाई अड्डा में लायजन ऑफिसर के रूप में की गयी थी. 08.05.2025 को देवघर से भागलपुर आनेवाले खिलाड़ियों व वाहन चालक से इनके द्वारा ससमय समन्वय स्थापित नहीं किया गया. इस कारण खिलाड़ियों द्वारा आवागमन व अन्य जानकारी के लिए सीधे जिले के वरीय पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित किया गया. इससे प्रतीत होता है कि लायजन ऑफिसर के लिए निर्धारित दायित्व का निर्वहन नहीं किया जा रहा है. इससे जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई है. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी द्वारा उनसे मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने पर उनके द्वारा वरीय पदाधिकारियों को सही जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी. वरीय पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार व अशिष्टता भी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है