25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सैंडिस कंपाउंड की सुविधाएं जल्द होंगी बहाल, लखनऊ की एजेंसी को जिम्मेदारी

भागलपुर में सैंडिस कंपाउंड की सुविधाएं जल्द बहाल होंगी.

-तीन महीने से भी ज्यादा समय से बंद पड़ा है सैंडिस कंपाउंड, हर वर्ग के लोग थे निराशवरीय संवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड में उपलब्ध सुविधाओं के संचालन की जिम्मेदारी अब लखनऊ की जुपिटर शक्ति कंसल्सटेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के जिम्मे होगी. स्मार्ट सिटी ने जारी निविदा का फाइनेंसियल बिड खोल दिया है. अब सिर्फ, कागजी प्रक्रिया बाकी है. फाइल तैयारी की जा रही है. इसके बाद से ताले में बंद सारी सुविधाएं एक साथ बहाल हो जायेगी. वर्तमान में किड्स पार्क, ओपन एयर थिएटर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (जिम, बैडमिंटन, स्विमिंग पूल), कैफेटेरिया, पार्किंग, नाइट शेल्टर, क्लिवलैंड मेमोरियल पार्क, स्टेशन क्लब कैफेटेरिया और रेस्टोरेंट महीनों से बंद है. बता दें कि दो एजेंसियों ने टेंडर भरा था. दूसरी कंपनी पटना की सर्जिकल सिक्यूरिटी एंड कंसल्टेंसी थी.

अब निराश नहीं लौटेंगे बच्चे

सैंडिस कंपाउंड में सुविधाएं बंद होने सबसे अधिक निराश बच्चे थे. चिल्ड्रन पार्क बंद पड़ा था, बच्चे लौट कर जा रहे थे. झूले और अन्य संसाधन शोपीस बनकर रह गए हैं. फिलहाल सैंडिस कंपाउंड की गतिविधियां टहलने तक सीमित थी. रौकन भी कम हो गयी थी. अब उम्मीद की जा रही है कि लखनऊ की एजेंसी की ओर से काम शुरू करने के बाद पुरानी रौनक लौटेगी.

कोट

सैंडिस कंपाउंड के लिए फाइनेंसियल बिड खोला गया है. जुपिटर शक्ति कंसल्टेंसी सर्विसेज के प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बिड खुला है. आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. जल्द ही तमाम सुविधाएं बहाल हो जायेंगी.पंकज कुमार, पीआरओ

स्मार्ट सिटी लिमिटेड, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel