फोटो= घायल का मायागंज अस्पताल में इलाज जारी
संवाददाता, भागलपुर
तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर चौक पर रविवार को एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान चाय विक्रेता सागर कुमार यादव और उनकी मां बिंदु देवी के साथ मारपीट की घटना हुई. जिसमें मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, मामले को लेकर पीड़ित सागर कुमार यादव ने बताया कि वे रोज़ की तरह अपनी दुकान पर बैठे थे तभी उनके चाचा शशि यादव अचानक वहां पहुंचे और बिना किसी कारण झगड़ा शुरू कर दिये. हाथापाई तक हो गयी. शोर सुनकर जब सागर की मां बिंदु देवी मौके पर पहुंचीं, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. घटना में सागर और उनकी मां दोनों घायल हैं. स्थानीय लोगों ने मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. इधर,पीड़ित परिवार ने तातारपुर थाना में घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है. तातारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है