संवाददाता, भागलपुर
पुलिस केंद्र के वाहन कोषांग प्रभारी सार्जेंट अभिषेक की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है. इसको लेकर बुधवार को गया जिला के जमड़ी चेरकी से अभिषेक की मां और भाई बुधवार को भागलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मामले में हुई जांच और कई नये तथ्यों पर जांच किये जाने की मांग की. परिजनों ने बताया कि मामले को पहले दिन से ही कुछ पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने उलझा दिया था. कई ऐसी झूठी बातों का उल्लेख किया गया था जोकि तकनीकी जांच में झूठ साबित हुई. परिजनों ने बताया कि घटना के दिन सुबह के वक्त अभिषेक के मोबाइल पर पुलिस केंद्र के एक पदाधिकारी का कई बार कॉल आया था. जबकि उक्त पदाधिकारी ने घटना के दिन बताया था कि उन्होंने महज एक बार ही अभिषेक को कॉल किया था. इसके अलावा परिजनों ने अभिषेक के सिर पर मिले गहरे चोट के निशान सहित उसकी कई निजी डायरी के गायब होने को लेकर मामले में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों द्वारा षडयंत्र रच कर अभिषेक की हत्या कराने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि मामले को लेकर वे लोग कई बार भागलपुर में आइजी, एसएसपी और सिटी एसपी तक चक्कर लगा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है