27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. स्कूल से पंखा व मोटर की चोरी, थाने में शिकायत

नाथनगर थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों में स्कूलों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. इससे स्कूल प्रशासन व जनप्रतिनिधि परेशान हैं

नाथनगर

नाथनगर थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों में स्कूलों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. इससे स्कूल प्रशासन व जनप्रतिनिधि परेशान हैं. इस दौरान नाथनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर छह स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय में फिर चोरी की घटना घटी है. बुधवार को स्कूल के प्राचार्य शाहबाज आलम ने इसकी लिखित शिकायत नाथनगर थाने में की है. उन्होंने आवेदन में लिखा कि आए दिन इस स्कूल में चोरी की घटना घटते रहती है. बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा क्लासरूम का पंखा और मोटर की चोरी कर ली गई है. वहीं स्कूल में पदस्थापित शिक्षक डॉ अनवर उल हक ने बताया कि स्कूल के अगल-बगल में नशीले पदार्थ का दुकान रहने के कारण लगातार चोरी हो रही है. नशेड़ी पैसे के अभाव में चोरी कर रहे हैं. स्कूल में पढ़ने आने वाले छात्राओं को अनहोनी का डर रहता है. बताया कि शाम ढलते ही स्कूल में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है.

कुछ माह पहले भी बैटरी व कंप्यूटर की हुई थी चोरी

वार्ड छह के पार्षद मनोज पासवान ने बताया कि इसके पहले भी चोरों ने स्कूल के आइटी लैब से बैटरी और कंप्यूटर चोरी कर ली थी. वार्ड दो की पार्षद सोनी साह ने घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया ग्रुप पर नाथनगर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. क्षेत्र में लगातार घटना हो रही है, लेकिन पुलिस न घटना को रोक पा रही है और न ही चोरों को पकड़ पा रही है. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि लिखित शिकायत मिली है, मामले की जांच कर चोर की पहचान खर गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel