23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news चार डिसमिल जमीन के विवाद में किसान की हत्या

खुलनी पंचायत के रामपुर लौगांय गांव से आधा किलोमीटर पश्चिम बहियार में रामपुर गांव के मो आलम (65) को जमीन विवाद में गले मे फंदा डाल कर व सिर कूच कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है.

शाहकुंड खुलनी पंचायत के रामपुर लौगांय गांव से आधा किलोमीटर पश्चिम बहियार में रामपुर गांव के मो आलम (65) को जमीन विवाद में गले मे फंदा डाल कर व सिर कूच कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, डीएसपी चंद्रभूषण, थानाध्यक्ष जयनाथ शरण स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. मृत किसान का पुत्र मो सफीक ने बताया कि पिता सोमवार की दोपहर बाद चार बजे गाय चराने बहियार गये थे. देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. मो आलम का शव बहियार में पड़ा था. मृत किसान के गर्दन में रस्सी का फंदा लगा था और सिर में गंभीर चोट आयी थी. मृतक के पुत्र ने बताया कि चार डिसमिल जमीन के लिए एक माह पूर्व गांव और नाथनगर के आरोपितों ने मो आलम व उनके परिजनों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी. किसान चार डिसमिल जमीन विवाद में अपनी जमीन पैमाइश कर देने की मांग कर रहा था, लेकिन आरोपितों ने जबरन जमीन की घेराबंदी कर रहे थे. किसान ने जमीन घेराबंदी का विरोध करता था, तो आरोपितों ने जान मारने की धमकी दी. किसान को दो पुत्र और दो पुत्री है. मो आलम के पुत्र ने सिवली, सरवर, फारुक, हैदर सहित अन्य लोगों पर जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के नमूने एकत्र किये. समाचार लिखे जाने तक डीएसपी घटनास्थल पर मामले की पड़ताल कर परिजनों से पूछताछ कर रहे थे. डीएसपी ने बताया कि परिजनों ने हत्या की बात कही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विकलांग व गूंगी युवती 12 दिनों से लापता

दिव्यांग व गूंगी युवती 12 दिनों से लापता है. युवती के पिता खरीक थाना के तुलसीपुर के प्रजुल मंडल ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पीड़ित ने बताया कि मेरी पुत्री राधा कुमार (22) दिमाग से कमजोर व गूंगी है. एक पैर से दिव्यांग है. वह रास्ता भटक गयी और वापस घर नहीं आयी है. वह लाल रंग का फ्राक पहनी है. रंग सांवला है. अनहोनी के आशंका से परिवार सहमा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel