घोघा थाना क्षेत्र के पन्नूचक गांव में सोमवार की सुबह एक किसान को गोली लगने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना के वक्त किसान खेत में काम कर रहा था. घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान पन्नूचक निवासी (35) राजेश मंडल के रूप में हुई है. अचानक गोली चलने की आवाज से गांव में अफरातफरी मच गयी. मृतक के भाई कारू मंडल ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुन परिवार के अन्य सदस्य जब खेत की ओर दौड़े, तो देखा कि वह घायल अवस्था में पड़ा था. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और उसे मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
परिजन बता रहें हादसा, ग्रामीण कह रहे हत्या
मृतक के परिजन जहां घटना को हादसा बता रहे हैं, वहीं गांव में दबी जुबान से इसे साजिशन हत्या बताया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि यह पूरा मामला मिट्टी के अवैध कारोबार से जुड़ा हो सकता है. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि गोली चलने से पहले एक व्यक्ति राजेश से मिलने पहुंचा था, जो दबंग प्रवृत्ति का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दोनों ने कथित तौर पर साथ बैठकर गांजा भी पिया था. इसी दौरान गोली चलने की घटना हुई. मृतक के परिजनों का कहना है कि गोली किसने चलायी, यह स्पष्ट नहीं है. वहीं घटनास्थल से आरोपित फरार हो गया. राजेश को गोली कमर के ऊपर पसली के पास लगी थी.
अस्पताल में मिलने आया था एक अज्ञात शख्स
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सूत्रों के अनुसार, जब राजेश को अस्पताल लाया गया, तो बरियारपुर से एक व्यक्ति उससे मिलने के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचा था. फिलहाल इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घोघा थाना पुलिस लगभग दस बजे घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इधर, राजेश मंडल की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. उसकी दो बेटियां हैं, जिनमें बड़ी की उम्र महज दो साल और छोटी एक साल की है. पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल से जुटाए गये तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि घटना के बाद जांच के लिए पहुंचे थे, लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन अबतक पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है