प्रतिनिधि, खरीक
इंस्पेक्टर संतोष समेत नदी थाना पुलिस टीम को किसानों ने सम्मानित किया है. बीते वर्ष नदी थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा ने अपनी पूरी टीम के सहयोग से दियारा स्थित कटिया बहियार में झंडापुर के किसानों की 300 बीघा से अधिक जमीन को अपराधियों के कब्जे से मुक्त करायी थी. जिसके बाद करीब 50 वर्षों से अपराधियों के कब्जे से न सिर्फ उक्त जमीन मुक्त हुई, बल्कि किसानों ने उक्त बहियार में स्थित अपने खेत से तैयार मक्का और गेहूं के फसल को पूरे ठाठ-बाट से सुरक्षित अपने घर भी लाया. शुक्रवार को झंडापुर के किसानों ने नदी थाना में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष केशव चंद्रा समेत उनकी पूरी टीम को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र से सम्मानित किया. बेहतर पुलिसिंग के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया. मौके पर किसान अमित आनंद, पिंकु कुमार, कन्हैया कुमार, अशोक कुंवर, अमर कुंवर, पप्पू कुंवर, विपिन कुंवर, मनीष कुंवर, विनय कुंवर, कृति कुंवर, बटेदार रंजीत सिंह, रूदल सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है