22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news आम की अच्छी पैदावार से बढ़ी किसानों की आय

प्रखंड के अलग-अलग हिस्सों में इस बार आम की अच्छी पैदावार हुई. बाहर के व्यापारी यहां से आम खरीद कर बाहर ले जा रहे हैं.

प्रखंड के अलग-अलग हिस्सों में इस बार आम की अच्छी पैदावार हुई. बाहर के व्यापारी यहां से आम खरीद कर बाहर ले जा रहे हैं. हरदेवचक पंचायत, बारा पंचायत के अलावा पीरपैंती बाजार के आसपास के बगीचे से हर रोज 60 से 70 गाड़ियां खुल रही है. यहां का लंगड़ा आम काफी फेमस है. इस बार बागान से किसानों को नकद रुपया मिल रहा है. पीपैंती के अलग-अलग हिस्सों में कई तरीके की वैरायटी का आम होता है, जैसे गुलाब खास, आम्रपाली, मल्लिका, जर्दालू, बंबई, हिमसागर, लंगड़ा व मालदा आम. पीरपैंती के आसपास का वातावरण और मिट्टी आम के लिए उपयुक्त है. यहां के आम में मिठास व खुशबू होती है, जिससे लोग जब खाते हैं, तो प्रशंसा करने से नहीं चूकते.

किसानों की बढ़ी है आय

हरदेवचक पंचायत के किसान अजीत तिवारी बताते हैं कि पहले जब खेती करते थे उस वक्त उनकी आय कम होती थी, लेकिन जैसे ही आम के बागान लगा कर आम को बाहर भेज रहे हैं. व्यापारियों के माध्यम से आय बढ़ी है. सवैया के किसान नवल सिंह बताते हैं की आम के बगीचे से किसानों की आय में काफी बढ़ोतरी हुई है. किसान अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर रहे हैं. पीरपैंती से हर दिन कई गाड़ियां अलग-अलग जगह की मंडियों में जाती है. मंडियों के रेट के अनुसार किसानों का रेट सेट होता है. कहलगांव से आये व्यापारी मो शाह आलम बताते हैं कि अगर क्वालिटी अच्छी रहती है, तो किसानों को रेट भी अच्छा दिया जाता है. व्यापारी राधेश्याम महतो बताते हैं कि पीरपैंती के आम की मांग हर जगह है.

जुलाई के अंतिम सप्ताह में आरओबी पर चलना संभव हो पायेगा

नवगछिया की जनता को जुलाई के अंतिम सप्ताह में आरओबी पर चलना संभव हो पायेगा. कार्यपालक अभियंता श्रीकांत ने बताया कि आरओबी का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है. विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले आरओबी पर आवागमन आम लोगों के लिए बहाल कर दिया जायेगा. नवगछिया बाजार जाने के लिए अब लोगों को रेलवे फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रेलवे ओवर ब्रिज का काम अंतिम चरण में है. 430 मीटर लंबे पुल से आवागमन शुरू होने पर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया, बाजार समिति सहित बाजार जाने आने में लोगों को काफी सहुलियत होगी, ट्रेन छूटने का भय व अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचने से पहले जान जाने की नौबत से मुक्ति मिल जायेगी. आरओबी के संपर्क सड़क के अतिक्रमण से निर्माण कार्य में विलंब हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी की सक्रियता से आरओबी के संपर्क पथ से अतिक्रमण हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel