सन्हौला शहीद रतन ठाकुर सभागार में गुरुवार को शारदीय खरीफ महाभियान 2025 प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीतीश कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार, डॉ हठजेदा भूपाल नामदेव, बीएओ चंद्रकांत पाठक सहित उपस्थित अतिथियों एवं किसानों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता बीएओ चंद्रकांत पाठक ने की. वैज्ञानिक ने फसल व पौधे में लगने वाले कीट व विभिन्न तरह के रोग व रोकथाम की विस्तार से जानकारी दी और उन्नत तकनीक से किसानों को खेती करने की सलाह दी. सहायक निदेशक पौधा संरक्षण वैज्ञानिक सुजीत कुमार पाल ने किसानों को पौध संरक्षण व धान के उन्नत नस्ल की खेती करने की सलाह दी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सबौर श्री धान लगाने की सलाह दी. यह धान की फसल बाढ़ के पानी मे डूबने पर भी सुरक्षित रहता है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीतीश कुमार ने किसानों की फार्मर रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. बीएओ चंद्रकांत पाठक ने क्षेत्र में कतरनी धान का उत्पादन बढ़ा अच्छी आमदनी करने की किसानों को सलाह दी. सरकार से विभिन्न फसल के बीज, खाद, अनुदान व कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दे किसानों को इसका लाभ लेने की बात कही. सहायक तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार मधु ने उद्यान एवं आत्मा से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी, कार्यक्रम में सुमन कुमार सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद मंडल, गोरी शंकर मतवाला सहित सैकड़ों किसान व क्षेत्र के सभी किसान समन्वयक, किसान सलाहकार, लेखपाल व कार्यपालक सहायक उपस्थित थे.
शिक्षक पर दो छात्राओं के अपहरण का आरोप, मामल दर्ज
कहलगांव. प्रखंड के रसलपुर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय धनौरा के एक शिक्षक हरिओम कुमार यादव पर दो नाबालिग छात्राओं के अपहरण करने का आरोप लगा है. मामले में लड़की के पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी शिक्षक मध्य विद्यालय धनौरा में कार्यरत है. लापता दोनों छात्रा नौवीं कक्षा की है और दोनों एक ही गांव की रहने वाली है. परिजनों ने बताया कि दोनों छात्रा पूर्व में मध्य विद्यालय धनौरा में पढ़ती थी. वहां से उत्तीर्ण होकर जवाहर लाल नेहरू उच्च विद्यालय धनौरा में नामांकन करवाया है. मध्य विद्यालय से पास करने के बाद छात्रा हाईस्कूल आने लगी. तब दोनों से आरोपी शिक्षक फोन पर बात करता था. पिता बताया है कि उक्त शिक्षक से जब हमलोगों ने बात करने का प्रयास किया तो वह फोन काट दिया. बुधवार की रात्रि से ही दोनों छात्रा लापता हैं. पहले भी इस संदर्भ में परिजन के द्वारा उक्त शिक्षक को समझाया गया था. दूसरी ओर मध्य विद्यालय धनौरा के प्रधानाध्यापक आलमगीर आलम ने बताया कि उक्त शिक्षक 19 मई से विद्यालय से बिना सूचना अनुपस्थित है. जिसकी जानकारी हमने अपने वरीय पदाधिकारी समेत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी है. इस संदर्भ में एसडीपीओ वन कल्याण आनंद ने बताया कि रसलपुर थानाध्यक्ष द्वारा मामला दर्ज कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है