नाथनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता पर छह वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए भागलपुर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपित पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नाबालिग का आरोप है कि उसके पिता पांचवीं कक्षा से ही उसके साथ यौन शोषण कर रहे हैं. विरोध करने पर मारपीट करने और अश्लील तरीके से घायल कर देने की धमकी देते थे. जब घटना की सूचना नाना व नानी को उसने दी थी फिर उसके साथ बर्ताव किया गया. नाबालिग का आरोप है कि उसके पिता उसकी मां को घर में बंद कर निर्वस्त्र करके पिटाई करते हैं. इसी वर्ष दस जून को पिता की इस हरकत से भाग कर अपने नानी के यहां चली गयी. वहां भी उसके पिता ने आकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. उसके नाना व नानी स्थानीय थाना गये तो पिता ने मोटी रकम देकर पुलिस को मैनेज कर लिया और सबों को गाली-गलौज करके भगा दिया गया. कहा कि उसके पिता का आपराधिक इतिहास रहा है. वे मेरी हत्या भी कर सकते हैं. महिला थाना पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है