दक्षिणी भागलपुर में बिजली आपूर्ति एक बार फिर पूरी तरह से बेपटरी हो गयी है. हालत यह है कि एक ही रात में तीन अलग-अलग स्थानों पर केबल में फॉल्ट आ गया, जिससे आधी रात के बाद तक बिजली ठप रही. शनिवार रात सबसे पहले मिदनीचक में केबल में आग लग गयी. इसे जैसे-तैसे ठीक किया गया, तभी मोहद्दीनगर में केबल में आग लग गयी. इससे पहले इशाकचक में केबल पोल से नीचे गिर गया था. इन कारणों से रात नौ बजे से लेकर एक बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. वहीं रविवार को दिन में करीब डेढ़ घंटे बिना किसी पूर्व सूचना के विक्रमशिला और मानिकपुर फीडर को बंद कर दिया गया. बिजली विभाग ने इस दौरान पेड़ों की टहनियां काटने का काम शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने नाराजगी जतायी. लोगों का कहना है कि पिछले महीने ही विक्रमशिला फीडर की लंबी लाइन को दो हिस्सों में बांटा गया था. उसी समय टहनियों की छंटनी करायी जा सकती थी. अगर रविवार को बिजली काटनी थी, तो इसकी जानकारी पहले से दी जानी चाहिए थी. बिना सूचना बिजली कटौती से लोग परेशान और नाराज हैं. इस संबंध में सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि केबल पर लोड रहने की वजह से फॉल्ट आया. लोड बांटने का काम करा दिया गया है. आज बीजीपी-1 व सीएस-2 पावर सब स्टेशन की मेन लाइन का मेंटेनेंस सबौर ग्रिड से आने वाली अलीगंज पावर सब स्टेशन (बीजीपी-1) एवं सीएस-2 (टीटीसी) के मेन लाइन (33 हजार वोल्ट) का मेंटेनेंस सोमवार को कराया जायेगा. इस कारण 33 हजार वोल्ट की लाइन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी. लेकिन, आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेग. सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीएस-1 से और बीजीपी-2 से बिजली लेकर सप्लाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है