= अनुमंडल अस्पताल में रोहतास के युवक का चल रहा है इलाज
प्रतिनिधि, नवगछिया.
प्यार में पागल एक युवक रोहतास से नवगछिया पहुंच गया. यहां लड़की के शादी से इनकार करने पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. युवक रोहतास जिला के बुआरा निवासी वशिष्ठ प्रसाद का पुत्र श्रवण कुमार है. श्रवण ने बताया कि वह अपने घर पर ही रह कर पढ़ाई करता है. इंटर का छात्र है. अक्तूबर 2023 में इंस्टाग्राम के माध्यम से नवगछिया के मक्खातकिया की एक युवती से संपर्क हुआ. दोनों में प्यार हो गया. युवक-युवती शादी कर एक साथ जीवन गुजारने के लिए तैयार थे. किंतु हाल के दिनों में लड़की ने युवक को बताया कि अब हम तुमसे शादी नहीं कर सकते. हमारे परिवार वाले तुमसे शादी करने के लिए मान नहीं रहे हैं. वे लोग दूसरी जगह शादी लगवा रहे हैं. श्रवण कुमार यह सुन रोहतास से नवगछिया पहुंच गया.प्रेमी के जहर खाते ही प्रेमिका वहां से भाग निकली
नवगछिया पहुंच मक्खातकिया से युवती को बुलाया. श्रवण ने युवती से कहा कि तुमसे ही शादी करेंगे. वर्ना जहर खाकर जान दे देंगे. उसने लड़की के सामने ही चूहा मारने की दवा खा लिया. कुछ देर बाद जब युवक की तबीयत बिगरने लगी तो युवती वहां से फरार हो गयी. युवक किसी तरह वहां से अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों से सारी बात बतायी. युवक का इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा युवक के परिजनों को सूचना दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है