24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सेमिनार में पंद्रह व्याख्यान व 20 शोध पत्र प्रस्तुत

टीएमबीयू के पीजी केमिस्ट्री विभाग में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शनिवार को संपन्न हो गया. संयोजक डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि सेमिनार के दूसरे दिन पंद्रह व्याख्यान व 20 शोध पत्र प्रस्तुत किये.

भागलपुर टीएमबीयू के पीजी केमिस्ट्री विभाग में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शनिवार को संपन्न हो गया. संयोजक डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि सेमिनार के दूसरे दिन पंद्रह व्याख्यान व 20 शोध पत्र प्रस्तुत किये.

बताया कि जापान के प्रो मशहूरो समस्या ने मॉलिक्यूलर स्पिन क्विट पर आधारित क्वांटम को लेकर कम्यूरिंग पर अपना व्याख्यान दिया. उन्होंने क्रिस्टल इंजीनियरिंग मॉडल की व्याख्या की एवं पाउडर एक्स-रे डिफरेक्शन पर भी चर्चा की. परमाणु ऊर्जा विभाग बैंगलुरु के वैज्ञानिक डॉ राघवेंद्र ठाकुर ने यूरेनियम, रॉक एनालिसिस एवं ट्रेस मेटल एनालिसिस के विधियों पर जानकारी ली. कोलकाता विवि के प्रो सुदीप कुमार दास ने लेड को जलीय माध्यम से हटाने की विधि पर चर्चा करते हुए सॉलिड स्टेट फर्मेंटेशन विधि पर प्रकाश डाला. आइआइटी खड़गपुर की डॉ अंजलि पाल ने जलीय माध्यम से डाई हटाने की विधि की सस्टेनेबल विधि के बारे में जानकारी दी. आइआइटी खड़गपुर के प्रो ताराशंकर पल ने जलीय माध्यम से आर्सेनिक हटाने की नैनो कनों द्वारा पूरी तरह से आर्सेनिक हटाना बिल्कुल आसान है.

आइसीएस के ट्रेजरॉ तथा हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डॉ अभिजीत घोष ने ग्रीन हाइड्रोजन एवं ऊर्जा पर चर्चा की. कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन मिशन से ही विकसित भारत की कल्पना साकार की जा सकती है. आइआइटीआइ एसएम धनबाद के प्रो तरुण नैया ने धरती से तेल निकालने के लिए स्टोरेज फेसिलिटी पर अपना व्याख्यान दिया. विश्ववभारती शांतिनिकेतन के शोधार्थी अंकित घोष ने एंजाइम के इमोबिलाइजेशन पर शोध प्रस्तुत किया. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर राजकुमार मिश्रा ने कंप्यूटेशनल रसायन एवं सिमुलेशन पर शोध व महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के डॉ अभिजीत कुमार ने आम के छिलकों का इस्तेमाल कर ग्रीन रसायन तथा नियमन पिक टाइप सी पर शोध को प्रस्तुत किया. टीएनबी कॉलेज के रसायन विभाग एवं सह आयोजन सचिव डॉ गरिमा त्रिपाठी ने हेट्रोसाइक्लिक एमिनो एसिड के उपयोगों पर विस्तृत चर्चा की. पीजी वनस्पति के डॉ विवेक कुमार सिंह ने टमाटर के पौधों द्वारा आर्सेनिक फोटो टॉक्सिसिटी पर अपना शोध प्रस्तुत किया. टीएमबीयू के पीजी भौतिकी विभाग की डॉ मीनाक्षी शर्मा ने नैनोमेटेरियल के विभिन्न पहलुओं पर किये शोध प्रस्तुत किया. टीएनबी कॉलेज की छात्रा प्रेरणा ने भी शोध कार्यों को प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel