22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: राजद प्रखंड अध्यक्ष चुनाव में दो गुटों में मारपीट, चुनाव स्थगित

राजद प्रखंड अध्यक्ष चुनाव कराने के दौरान हंगामा व नोक-झोंक हो गया. जिसके कारण निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव स्थगित कर दिया.

= गलत तरीके से चुनाव कराने का लगाया आरोप

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

राजद प्रखंड अध्यक्ष चुनाव कराने के दौरान हंगामा व नोक-झोंक हो गया. जिसके कारण निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव स्थगित कर दिया. वर्तमान अध्यक्ष कैलाश यादव सहित 11 लोगों ने अध्यक्ष चुनाव में दावेदारी पेश किया. किसी पर सहमति नहीं बनी. इसी दौरान वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष और अध्यक्ष के प्रबल दावेदार विवेकानंद यादव के गुटों के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी. इसी दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट में राजद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियों बरसाना शुरू कर दिया.

राजद नेता कैलाश यादव, विवेकानंद यादव सहित कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आयी है. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच तीर, कुर्सी फेंकते हुए हंगामा हो गया. वर्तमान अध्यक्ष ने बताया कि पर्यवेक्षक गलत तरीका से चुनाव कराने चाहते थे. जिसका मेरे समर्थकों ने विरोध किया. बताया कि नियम के तहत चुनाव प्रक्रिया शुरू किया गया. वर्तमान अध्यक्ष के पक्ष में एक भी कार्यकर्ता नहीं था. जबरन अध्यक्ष बनना चाह रहे थे. जिसका पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए चुनाव को बाधित कर दिया. चुनाव पर्यवेक्षक सह जिला उपाध्यक्ष रोहित यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर बैठक कुमैठा पंचायत के दीनदयालपुर किसान भवन में रखा गया था. कुछ कार्यकर्ताओं ने चुनाव में हंगामा कर दिया. आज का चुनाव स्थगित कर दिया गया. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी धनेश्वर मंडल ने मारपीट, नोक झोंक की घटना से इंकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel