गोपालपुर पचगछिया बाजार में देर शाम सब्जी खरीदने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट में कई लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश, गोपालपुर,नवगछिया सहित कई थानों की पुलिस दल बल के साथ पहुंची और मामले को शांत कराया. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में कराया. घायलों में पचगछिया के मो इकबाल के पुत्र गुल्फराज, मो मुजीम का पुत्र मो इजमामुल, मो शमीम का पुत्र मो शोएब है. घटना के बाद पचगछिया बाजार में तनाव व्याप्त हो गया .दुकानदारों ने तत्काल अपनी दुकानें बंद कर दिया .फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस अधिकारी कैंप कर मामले पर नजर बनाये हैं. घायल पक्ष की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया जा रहा है. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार व एसडीओ त्रितुराज प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंच कर घायलों से घटना की जानकारी ली. एसपी ने घायलों व उनके परिजनों से कहा कि जिसने घटना को अंजाम दिया है,उसकी खबर ली जायेगी.आपलोग संयम बरतें. एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा समुचित दवा देने का निर्देश दिया. मौके पर मौजूद सीओ रौशन कुमार ने बताया कि घटनास्थल के पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे को देखा जायेगा तथा गुरुवार की सुबह पचगछिया में शांति समिति की बैठक होगी.
पंचायत समिति की बैठक में सीओ सहित कई अधिकारी अनुपस्थित
गोराडीह प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कुमारी संगम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ प्रभात केसरी सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे. बैठक में सीओ, सीडीपीओ, जेई पीएचडी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी, सहित कई विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे जनप्रतिनिधि आक्रोशित थे. जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ से अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की. बीडीओ ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का हाजिरी काटने का आश्वासन दिया. जनप्रतिनिधियों ने जल नल, आंगनबाड़ी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि ,मनरेगा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है