24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news घरेलू विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में शनिवार को घरेलू विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में शनिवार को घरेलू विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार सास-बहू में चूल्हा चक्की अलग करने को लेकर पहले विवाद हुआ. उसके बाद बहू अजमेरी खातून ने मायके नारायणपुर से अपने परिजनों को बुला लिया. जिसके बाद संबंध विच्छेद की बात आने पर दोनों पक्ष में तानातानी बढ़ गयी. जिससे मारपीट की घटना हो गई. इससे परिवार की एक गर्भवती महिला सहित बीच-बचाव के लिए गये मो रहुप, मोनाजिर, सजीदा खातून सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गया है. सभी ने सीएचसी नारायणपुर में इलाज करवाया है. पंचायत स्तर से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. शबाना खातून ने अजमेरी पर एसिड का बोतल छिड़कने के प्रयास का आरोप लगाया है. मामले में मुख्तार अली की पत्नी सजीदा खातून ने आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत की है. भवानीपुर एडिशनल प्रभारी हरिश्चंद्र उपाध्याय ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.

डिप्टी सीएम व पथ निर्माण मंत्री को मेला आने का दिया आमंत्रणसुलतानगंज मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मिल कर श्रावणी मेला में आने का आमंत्रण दिया गया है. मंत्री ने कहा कि समय के पूर्व जरूर आयेंगे. मुख्य पार्षद ने अनुरोध किया कि नगर क्षेत्र की बहुत बड़ी योजना दक्षिणी क्षेत्र का है. शाहकुंड रोड जिससे बासुकीनाथ धाम जाने वाले कांवरिया को सुविधा मिलेगी. मुख्य पार्षद ने कहा कि मंत्री ने रोड की कार्य योजना बना कर भेजने की बात कही है.

बाथ थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामले में तीन केस दर्ज

सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामले में तीन केस दर्ज किया गया है. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि बड़हरा के योगेंद्र कुमार ने मामला दर्ज करा पांच लोगों को नामजद किया है. बताया गया है कि ट्रैक्टर लेकर खेत से जा रहे थे, इस पर नामजद आरोपित ने गाली गलौज कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया है. दूसरा मामला में धांधी बेलारी के दिलखुश कुमार ने काउंटर केस करते मारपीट के आरोप में छह लोगों को नामजद किया है. पूर्व में मीरा देवी ने केस दर्ज करा आठ लोगो को नामजद किया था. तीसरी मामला पसराहा के विवेकानंद झा ने खेत में बकरी से मूंग चराने के दौरान मना करने पर लाठी से नामजद आरोपित ने लाठी से सिर जख्मी कर देने की बात कही है, जिसका इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. मामले में दो लोगों को नामजद किया गया है. बाथ थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों मामला दर्ज कर गंभीरता से छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel