वरीय संवाददाता, भागलपुर
जवारीपुर इलाके में दो गुटों में आपसी विवाद में मारपीट व पथराव हुआ. मामला एक कोचिंग संचालक व छात्रा के परिजनों के बीच का बताया जा रहा है. घटना शनिवार की शाम आठ बजे के करीब की है. जानकारी मिलने पर तिलकामांझी थानाध्यक्ष शंभु पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया. बताया जा रहा है कि कुछ युवक को हिरासत में लिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जवारीपुर में एक कोचिंग चलता है. इसके संचालक व एक छात्रा के परिजनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसमें दोनों पक्ष की तरफ से एक दूसरे पर पथराव किया गया. हालांकि किसी पक्ष की तरफ से थाना में लिखित शिकायत नहीं की गयी है. थानाध्यक्ष शंभु पासवान ने कहा कि दो पक्षों में विवाद हुआ था. शांत करा दिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है