– माय भारत का तीन दिवसीय आवासीय लीडरशिप बूट कैंप का समापनफोटो नंबर : सिटी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
माय भारत की ओर से तीन दिवसीय लीडरशिप बूट कैंप का समापन गुरुवार को देवी बाबू धर्मशाला सभागार में सर्टिफिकेट वितरण के साथ हो गया. जिला युवा अधिकारी लखविंदर सिंह ढिल्लो ने प्रतिभागियों को समुदाय के बीच आपदा की स्थिति से निबटने को लेकर जन जागरूकता संबंधी जानकारी दी. प्रतिभागियों को नेतृत्व कौशल, समुदाय के बीच खुद की सकारात्मक छवि बनाने व स्वरोजगार से वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया गया. इससे पहले हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के नरेश चावड़ा, अविनाश राम व पवन कुमार ने शारीरिक व मानसिक विकास को लेकर योगाभ्यास के महत्व पर प्रकाश डाला. टीम वर्क व समस्या-समाधान पर बात रखी गयी.प्रतिभागियों को मिला लीडरशिप बूट कैंप प्रमाण पत्र
तीन दिवसीय आवासीय कार्यक्रम के दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर चर्चा की गयी. सभी प्रतिभागियों को माय भारत लीडरशिप बूट कैंप का प्रमाण पत्र, माय भारत किट देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन पूर्व एनवाईवी मधुर मिलन नायक ने किया. बूढ़ानाथ मंदिर से जुड़े पंडित ऋषिकेश पांडेय ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम युवाओं में कुशल नेतृत्व का विकास होगा और सरकार की योजना अंतिम लोगों तक पहुंचेगी. धन्यवाद ज्ञापन मृत्युंजय कुमार ने किया. मौके पर नवीन कुमार, प्रभाकर कुमार, रंदीप राजन, हैप्पी आनंद भारद्वाज, संजय झा, अभिषेक कुमार, पूजा कुमारी, सिकंदर कुमार, निकिता कुमारी, मनीष कुमार, कुमार दिलशान, दुलारी कुमारी, रोशनी कुमारी, अजीत कुमार, सुमित साह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है