गोपालपुर इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर रह रहे दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों पर जल संसाधन विभाग के मुख्यालय से मिले निर्देश पर नवगछिया बाढ़ नियंत्रंण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. गंगा नदी के कटाव से एक दशक पूर्व विस्थापित तटबंध पर रह रहे हैं. कटाव से तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए इन विस्थापित परिवारों को प्रशासन की ओर से हटाने की तैयारी की जा रही है. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अतिक्रमण कर रह रहे विस्थापित परिवारों को लगातार नोटिस देने के बावजूद तटबंध खाली नहीं किया जा रहा है, जिससे बुद्धूचक बिंदटोली गांव के समीप कटाव रोधी कार्य करने में परेशानी हो रही है. लगभग दो दर्जन परिवार तटबंध पर अतिक्रमण कर रह रहे हैं. कटाव रोधी कार्य में आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगभग 125 मीटर ब्रिज तटबंध के रीस्टोरेशन का कार्य चल रहा है. अलग-अलग जगहों पर कार्य हो रहा है. आये दिन इस जगह से बालू व बोल्डर लदा हाइवा ट्रक गुजरते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है. तटबंध खाली करने को लेकर सीओ ने नोटिस दिया था, लेकिन अभी तक खाली नहीं किया गया है. गोपालपुर पुलिस ने बताया कि अतिक्रमण कर तटबंध पर रह रहे ग्रामीणों को तत्काल खाली करने को कहा गया है. खाली नहीं करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
अवैध हथियार व कारतूस के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
नवगछिया गोपालपुर थाना की पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित भवानीपुर थाना के नगरपाड़ा निवासी विक्कू सिंह, गोपालपुर थाना के चपरघट निवासी अजय चौधरी है. गोपालपुर थाना की गश्ती टीम कमलाकुंड बाबूटोला 14 नं रोड के पास भ्रमणशील थी तो एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस वाहन को देख भागने लगा. जिसे संदेह के आधार पर पीछा कर उक्त दोनों व्यक्ति को संरक्षण में लेकर तलाशी के क्रम में बिक्कू सिंह के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इस संबंध में गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बाइक भी जब्त कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है