27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू में फर्जी अंकपत्र व एडमिट कार्ड मामले में अबतक दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में गत दिनों डीएनएस कॉलेज भूसिया रजौन की छात्रा अंजली कुमारी को जारी फर्जी अंकपत्र मामले में कुलपति के आदेश पर गठित कमेटी ने खुलासा कर दिया गया है.

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में गत दिनों डीएनएस कॉलेज भूसिया रजौन की छात्रा अंजली कुमारी को जारी फर्जी अंकपत्र मामले में कुलपति के आदेश पर गठित कमेटी ने खुलासा कर दिया गया है. बावजूद गुरुवार देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. फर्जीवाड़े मामले में प्रॉक्टर डॉ अर्चना कुमारी साह को परीक्षा विभाग के सहायक संजय कुमार के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं कुलपति प्रो जवाहर लाल ने तीन दिन पहले ही परीक्षा नियंत्रक को संचिका पर यह निर्देश दिया था. कंट्रोलर ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रॉक्टर को संचिका भेजकर अनुरोध किया था. प्रॉक्टर डॉ अर्चना कुमारी साह ने कहा कि वह बीमार चल रही थी. बुधवार को विश्वविद्यालय में फिर से कामकाज संभाला. मामले में कंट्रोलर के द्वारा भेजी गयी संचिका आधी अधूरी थी. फाइल में कर्मी का नाम पता नहीं था. लिहाजा उन्होंने खुद स्थापना शाखा से डिटेल मांगा है. फाइल का अध्ययन कर आरोपित कर्मी के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बता दें कि परीक्षा विभाग के एडमिट कार्ड सेक्शन के निलंबित कर्मी संजय कुमार ने अपनी गलती स्वीकार की थी. उसने वाट्सएप पर अंजली कुमारी को फर्जी अंक पत्र भेजा था, यह उसकी भूल है. एसएसवी कॉलेज मामले में भी फर्जीवाड़ा

दूसरी ओर फर्जी एडमिट कार्ड मामले में एसएसपीएस कॉलेज शंभुगंज बांका के प्रभारी प्राचार्य ने परीक्षा नियंत्रक को पत्र भेजा है. पत्र के अनुसार बीए पार्ट थर्ड 2025 की परीक्षा के लिए दो छात्रा तनुजा कुमारी और मीनाक्षी कुमारी को बिना महाविद्यालय स्तर से फॉर्म भराये विवि परीक्षा विभाग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. पत्र में उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि छात्रा के पास परीक्षा प्रपत्र भरने का न तो चालान था और न ही रसीद. जांच में भी यह मामला सामने आया है. एडमिट कार्ड में कॉलेज के प्राचार्य का हस्ताक्षर और मुहर नहीं है. विश्वविद्यालय के अनुसार परीक्षा विभाग द्वारा एडमिट कार्ड जारी नहीं की गयी है. डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी ने भी अपनी जांच में यह पाया है की मामले में भी संजय कुमार की ही संलिप्तता है. चूंकि छात्रा के एडमिट कार्ड व अंकपत्र में सहायक संजय कुमार का ही हस्ताक्षर है. कंट्रोलर ने यह भी स्वीकार किया है की मेरा हस्ताक्षर स्कैन करके डाला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel